पढ़िए प्रेजेंटेशन सेरेमनी का हाई वोल्टेज ड्रामा;एक घंटे की पूरी कहानी!

मोहसीन नकवी एक घंटे तक हुए जलील...

पढ़िए प्रेजेंटेशन सेरेमनी का हाई वोल्टेज ड्रामा;एक घंटे की पूरी कहानी!

india-vs-pakistan-asia-cup-2025-final-presentation-ceremony-drama

भारत ने एक बार फिर एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर इतिहास रच दिया। रविवार (28 सितंबर)को खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप जीत लिया। इस जीत के नायक रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, जिन्होंने मुश्किल परिस्थिति में नाबाद 69 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।

तिलक वर्मा ने अपनी 53 गेंदों की पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी इस शानदार पारी ने भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया और फाइनल के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया। हालांकि, मैच के बाद का नजारा क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिला। जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।

भारतीय खिलाड़ियों ने स्पष्ट कर दिया था कि वे नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। यही वजह रही कि मैच खत्म होने के बाद भी करीब एक घंटे तक प्रेजेंटेशन सेरेमनी अटकी रही। मायूस मोहसीन नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेज पर खड़े रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी वहां नहीं पहुंचे। मोहसीन नकवी को स्टेज पर करीब घंटे भर खड़ा रहकर जलील होना पड़ा।

करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद प्रेजेंटर साइमन डल ने घोषणा की कि भारतीय टीम ने अवॉर्ड्स लेने से इनकार कर दिया है। इसके बाद मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी उठाकर स्टेज से उतरकर सीधे मैदान से बाहर निकल गए। इस पूरे घटनाक्रम ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।

टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही मैदान पर जश्न मनाया और सामूहिक तस्वीर भी खिंचवाई। यह नजारा पहली बार देखने को मिला जब कोई विजेता टीम ट्रॉफी के बिना ही सेलिब्रेशन करती दिखी। भारतीय खिलाड़ियों का यह कदम पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए उठाया गया था। मोहसीन नकवी न केवल एसीसी के अध्यक्ष है बल्की पाकिस्तान के गृहमंत्री भी है। इसीलिए जिस देश के साथ भारत युद्ध पर हो उससे ट्रॉफी न लेने का खिलाड़ियों का तर्क सटीक था।

ट्रॉफी को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। माना जा रहा है कि एशिया कप की ट्रॉफी भारतीय टीम को व्यक्तिगत तौर पर सौंपी जाएगी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह कब और किसके जरिए होगा।

इधर, बीसीसीआई ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ऐलान किया है कि नवंबर में होने वाली आईसीसी की अगली बैठक में एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के खिलाफ ‘कड़ा विरोध’ दर्ज कराया जाएगा। इस तरह मैदान पर मिली शानदार जीत के साथ-साथ भारत ने राजनीतिक और क्रिकेटीय संदेश भी दिया की भले खेल ही क्यों न हो, भारत आतंकवादियों से अब और समझौते नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें:

IPO लाने जा रही एल्कोब्रू डिस्टिलरीज की आय घटकर 1,615 करोड़!

एसिडिटी से हार्टबर्न तक: आयुर्वेदिक उपायों से रखें दिल को स्वस्थ!

शरीर के संकेत: कमजोरी, चक्कर और नींद की कमी हो सकती हैं स्वास्थ्य चेतावनी!

‘कांग्रेस ने कमीशनखोरी छुपाने के लिए ललित नारायण मिश्रा की हत्या करवाई?’

Exit mobile version