कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने खालिस्तानियों समर्थकों का विरोध करते भारतीय नागरिक

खालिस्तानी समर्थकों की ओर से जारी किया गया था विवादित पोस्टर

कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने खालिस्तानियों समर्थकों का विरोध करते भारतीय नागरिक

पिछले दिनों कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की दो अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। निज्जर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी था। ऐसे में खालिस्तानी समर्थकों ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका है। इसी को ध्यान में रखकर सैकड़ों समर्थक 8 जुलाई को कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे।

हालांकि कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले खालिस्तानी समर्थकों को करार जवाब मिला। प्रदर्शन के दौरान दूतावास के आसपास मौजूद भारतीय समर्थकों ने तिरंगा लहरा और भारत माता की जय के नारे लगाकर करार जवाब दिया है।

इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक तरफ खालिस्तानी समर्थक अपने झंडे लिए नजर आ रहे तो दूसरी तरफ भारतीय समर्थक हाथ में तिरंगे लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। खालिस्तानी समर्थकों की तुलना में भारतीय समर्थकों की तादात काफी ज्यादा थी। रोड के एक तरफ भारतीय समर्थक तो दूसरी तरफ खालिस्तानी समर्थक हाथ में झंडा लिए नजर आए।

कनाडा खालिस्तानी समर्थकों और नेताओं का गढ़ बन चुका है। भारत के कई मोस्ट वांटेड कनाडा में शरण लिए हुए हैं। भारत सरकार की ओर से इन आतंकियों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की मांग की जाती रही है। लेकिन कनाडा की सरकार का इसपर कोई ध्यान नहीं रहता है।

बता दें कि प्रदर्शन से ठीक पहले खालिस्तानी समर्थकों की ओर से पोस्टर भी जारी किए गए थे जिसमें कनाडा में भारतीय दूतावास के अधिकारियों की तस्वीरें छपी थी। पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला तुल पकड़ लिया। जिसके बाद भारत सरकार ने भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को समना जारी करते हुए मामले को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी।

ये भी देखें 

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा,TMC के चार कार्यकर्ताओं की हत्या

श्रीलंकाई संसद अध्यक्ष ने कहा भारत ने वित्तीय संकट के दौरान हमें बचाया

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का बड़ा बयान, कहा चीन से बातचीत के लिए हमेशा तैयार

‘Oh My God 2’ का नया पोस्टर रिलीज, महादेव के रूप में नजर आएंगे अक्षय कुमार

Exit mobile version