सीरिया से लौटे भारतीयों ने मोदी सरकार को दिए धन्यवाद !

अब तक 77 भारतीयों को निकाला जा चुका है।

सीरिया से लौटे भारतीयों ने मोदी सरकार को दिए धन्यवाद !

Indians who returned from Syria thanked the Modi government

पश्चिमी एशिया में स्थित सीरिया में इस समय अशांति का माहौल है, जहां विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के 14 साल के शासन को उखाड़ फेंका है। इसके बाद खबर है कि बशर-अल-असद ने रूस में शर ली है और सीरिया में अशांति है। सीरिया में अशांति के मद्देनजर भारत ने 75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से निकाला। सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित लेबनान पहुंच गये थे। इसके बाद, चारों निकाले गए भारतीय अब दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं।

भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें वापस लाने के प्रयासों के लिए भारतीय दूतावास की प्रशंसा की गई है। भारतीय दूतावास की यह कारवाई सीरिया में हिंसा में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत के सतत प्रयासों का हिस्सा है। एक भारतीय नागरिक ने कहा, “मैं 15-20 दिन पहले वहां गया था। मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वहां ऐसा कुछ घटित होगा। भारतीय दूतावास ने हमें सुरक्षित बाहर निकाला। पहले हमें लेबनान ले जाया गया और फिर गोवा। हमें खुशी है कि गोवा से दिल्ली लाए जाने के बाद आज हम अपने देश पहुंच गए हैं।”

एक अन्य भारतीय नागरिक ने कहा, “भारतीय दूतावास ने उन्हें दमिश्क पहुंचने को कहा और फिर उन्हें बेरूत में सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया।” वहां स्थिति बहुत नाजुक है। “रॉकेट और गोलियों की आवाज़ें हर दिन सुनाई देती थीं।” उन्होंने ऐसा कहा।

अन्य नागरिक ने कहा, “हम पिछले चार महीनों से सीरिया में काम कर रहे हैं। एक दिन प्लांट में काम करते समय हमने दो या तीन रॉकेट देखे। हमने दूतावास को सूचित किया और उन्होंने हमें दमिश्क आने को कहा। हम वहीं रुके। एक या दो दिन बाद हमें बेरूत के सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया। वहां स्थिति बहुत नाजुक है और मैं दूतावास और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

यह भी पढ़ें:

संभल में मिला शिवलिंग: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की गली में मिला बंद मंदिर!

‘अमेरिकी संसद की ओर से बांग्लादेश पर कार्रवाई करने का समय आ गया है’ अमेरिका में भारतीय सांसद की दहाड!

‘केस वापसी को तैयार, अल्लू अर्जुन का भगदड़ से लेना-देना नहीं’

वापस लौटे सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिए है। इससे पहले शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सीरिया में संघर्ष के कारण अब तक 77 भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मध्य पूर्व क्षेत्र में स्थित भारतीय दूतावास भारत के साथ संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर सहायता उपलब्ध कराएंगे। अब तक 77 भारतीयों को निकाला जा चुका है। वे स्वेच्छा से वापस लौटना चाहते थे। इसके अलावा, कई अन्य भारतीय भी वहां बस गए हैं। कई लोग विवाहित हैं और कुछ व्यवसाय कर रहे हैं। वे वहीं बस गये और अब भी वहीं रहते हैं। भारत ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, “लेकिन यदि वे वापस लौटना चाहते हैं तो हम उनकी वापसी में सहायता करेंगे।”

Exit mobile version