28 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमदेश दुनियाभारत का स्मार्टफोन निर्यात 54% बढ़कर पहुंचा 21 अरब डॉलर के पार

भारत का स्मार्टफोन निर्यात 54% बढ़कर पहुंचा 21 अरब डॉलर के पार

Google News Follow

Related

भारत का स्मार्टफोन निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 के शुरुआती 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) में 54% बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रुपये (21 अरब डॉलर) के आंकड़े को पार कर गया है। यह वृद्धि सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना और देश में बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की सफलता को दर्शाती है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले अनुमान लगाया था कि यह आंकड़ा 20 अरब डॉलर तक पहुंचेगा, लेकिन लेटेस्ट इंडस्ट्री डेटा के अनुसार, यह लक्ष्य पहले ही पार हो चुका है। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के अनुसार, भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में स्मार्टफोन सबसे बड़ा योगदानकर्ता बन चुका है।

भारत में एप्पल और सैमसंग जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात में बड़ा निवेश किया है। तमिलनाडु स्थित फॉक्सकॉन प्लांट और कर्नाटक के टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट से सबसे अधिक स्मार्टफोन निर्यात हुआ है। वहीं, सैमसंग भी भारत के कुल स्मार्टफोन निर्यात में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

सरकार की PLI योजना ने निर्यात बढ़ाने के साथ-साथ आयात को कम करने में भी मदद की है। 2014-15 में जहां भारत में बिकने वाले 74% मोबाइल फोन आयात किए जाते थे, अब 99.2% मोबाइल फोन देश में ही बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, पिछले 10 वर्षों में भारत का मोबाइल फोन उत्पादन पांच गुना बढ़ा है।

सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश को आकर्षित करने और निर्यात को और आगे बढ़ाने के लिए कई नई नीतियां लागू की हैं। अनुमान है कि आने वाले वर्षों में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन उद्योग और अधिक तेजी से बढ़ेगा, जिससे देश को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

केंद्र सरकार ने ‘5G इनोवेशन हैकाथॉन 2025’ की घोषणा, इनोवेटर्स को मिलेगा बड़ा मौका

हाथरस: 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी अमन खान गिरफ्तार, इलाके में आक्रोश के बाद मस्जिद पर हमला!

आयुर्वेदिक उत्पादों का टर्नओवर 24 बिलियन डॉलर तक पहुंचा, एक्सपोर्ट में भी तीन गुना वृद्धि!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,704फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें