27 C
Mumbai
Sunday, June 15, 2025
होमदेश दुनियाआईपीएल 2025 फाइनल: पंजाब किंग्स में प्रभसिमरन चमके, पिता को गर्व!

आईपीएल 2025 फाइनल: पंजाब किंग्स में प्रभसिमरन चमके, पिता को गर्व!

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह इस सीजन 16 मुकाबलों में 523 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

Google News Follow

Related

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मंगलवार को इस मैदान पर उतरेंगी।

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह इस सीजन 16 मुकाबलों में 523 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

प्रभसिमरन सिंह के पिता सतविंदरपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “एक पिता के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या होगी कि उसका बेटा एक टीम के लिए इतना अच्छा कर रहा है। इस सीजन प्रभसिमरन सिंह, प्रियांक आर्या के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आए हैं।”

सतविंदरपाल सिंह ने प्रियांक और प्रभसिमरन की तारीफ करते हुए कहा, “ये दोनों युवा, टैलेंटेड और आक्रामक हैं। इनकी आपसी समझ भी बहुत अच्छी है, जिसके चलते बहुत बढ़िया कर रहे हैं। हमें प्रभसिमरन के मैच को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीदे हैं। ये बहुत अच्छा मैच होगा। इसमें कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।”

सतविंदरपाल सिंह ने बताया कि प्रभसिमरन मैदान पर जाने से पहले उनसे बात करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल से पहले पंजाब किंग्स को शुभकामनाएं दी हैं।

आरसीबी और पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास में अब तक 36 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 18-18 मुकाबले दोनों ही टीमों ने अपने नाम किए हैं।

आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। 29 मई को न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स 14.1 ओवरों में 101 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी।

इस निर्णायक मुकाबले में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 27 बॉल में नाबाद 56 रन बनाए थे। इसमें तीन छक्के और छह चौके शामिल थे।

यह भी पढ़ें-

ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस दुर्व्यवहार से भारतीय की हालत गंभीर!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,009फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
251,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें