तेहरान पर इजरायली ड्रोन और मिसाइल हमलों के बीच भारत सरकार ने मंगलवार (17 जून)को एक नई एडवाइजरी जारी करते हुए ईरान की राजधानी में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (PIOs) से तुरंत शहर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल जाने को कहा है।
भारतीय दूतावास ने कहा है कि जिनके पास खुद के साधन हैं, वे किसी सुरक्षित जगह पर तत्काल चले जाएं। एडवाइजरी में कहा गया, ‘सभी भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के लोग जो अपने साधनों से तेहरान छोड़ सकते हैं, वे बिना देर किए ऐसा करें।’
दूतावास ने उन भारतीय नागरिकों से भी तत्काल संपर्क साधने को कहा है जिन्होंने अब तक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। मिशन ने तीन इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: +98 9010144557, +98 9128109115, और +98 9128109109।
ईरान और इजरायल के बीच लगातार पांचवें दिन चल रहे हवाई हमलों के बीच भारत ने अपने नागरिकों की निकासी शुरू कर दी है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात भारत के 110 नागरिकों का पहला जत्था आर्मेनिया पहुंच चुका है।
भारत ने तेहरान से सुरक्षित निकासी के लिए ईरान से अपील की थी कि वह देश में फंसे करीब 10,000 भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करे। ईरान ने अपने वायु क्षेत्र के बंद होने का हवाला देते हुए भारतीय नागरिकों को अज़रबैजान, तुर्कमेनिस्तान या अफगानिस्तान जैसे ज़मीनी रास्तों से निकलने की सलाह दी है।
तेहरान में मंगलवार (17 जून) को एक बार फिर जोरदार धमाके और हवाई सुरक्षा प्रणाली की सक्रियता देखी गई। राजधानी के पूर्वी हिस्से में धमाकों के बाद धुआं उठता देखा गया, जिसे ईरानी मीडिया ने संभावित इजरायली हमले बताया है। जहां ईरान की मुख्य परमाणु सुविधाएं हैं उस नतांज में भी मिसाइल डिफेंस सक्रिय की गई है।
दूसरी ओर, इजरायल में भी मंगलवार आधी रात को तेल अवीव में एयर सायरन बजे, हालांकि वहां किसी मिसाइल के गिरने की पुष्टि नहीं हुई। ईरान का दावा है कि अब तक इस संघर्ष में 224 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकांश आम नागरिक हैं, जबकि इजरायल ने 24 नागरिकों की मौत और करीब 3,000 लोगों की निकासी की जानकारी दी है।
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो कनाडा में जी7 सम्मेलन के बीच में ही रवाना हो गए थे, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चेतावनी देते हुए कहा, “IRAN CAN NOT HAVE A NUCLEAR WEAPON. Everyone should immediately evacuate Tehran.” (ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होना चाहिए। सभी लोग तुरंत तेहरान खाली करें।)
सूत्रों के अनुसार, ईरान ने ओमान, कतर और सऊदी अरब से अपील की है कि वे अमेरिका से संघर्षविराम के लिए इजरायल पर दबाव बनाएं। इसके बदले में ईरान परमाणु समझौते को लेकर अधिक लचीला रुख अपनाने को तैयार है।भारत सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और दूतावास के माध्यम से लगातार नागरिकों से संपर्क में है। एहतियातन, सभी भारतीयों से अपील की गई है कि वे तत्काल सुरक्षित क्षेत्रों की ओर रुख करें और दूतावास के साथ संपर्क में रहें।
यह भी पढ़ें:
एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी, सैन फ्रांसिस्को-मुंबई विमान को उतारा कोलकाता
साइप्रस दौरा : निकोसिया में अतिथि बने पीएम मोदी, राष्ट्रपति ने घुमाया शहर



