27 C
Mumbai
Monday, December 29, 2025
होमदेश दुनियाईरान को फिर सैन्य झटका: ईरान के नये सेना प्रमुख अली शादमानी...

ईरान को फिर सैन्य झटका: ईरान के नये सेना प्रमुख अली शादमानी इजरायली हमले में ढेर

हमला तेहरान के मध्य क्षेत्र में बेहद सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया।

Google News Follow

Related

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते टकराव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के नवनियुक्त सेना प्रमुख अली शादमानी इजरायली हवाई हमले में मारे गए हैं। इजरायली डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

IDF के अनुसार, यह हमला तेहरान के मध्य क्षेत्र में बेहद सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया। अली शादमानी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार माने जाते थे और देश की युद्ध रणनीति की योजना का नेतृत्व कर रहे थे।

IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा, “पिछले 5 दिनों में दूसरी बार— IDF ने ईरान के युद्धकालीन स्टाफ चीफ को समाप्त किया है। अली शादमानी, ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और खामेनेई के प्रमुख सैन्य सलाहकार, तेहरान में एक सटीक हमले में मारे गए।”

गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब 13 जून को ईरान के पूर्व प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी भी इजरायली हमले में मारे गए थे। शादमानी को उनके उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था और वह इजरायल के खिलाफ युद्ध योजना को आगे बढ़ा रहे थे।

शुक्रवार( 13 जून) को इजरायल ने ईरान पर प्रीमिटिव स्ट्राइक किए थे, जो अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) द्वारा ईरान पर लगाए गए गंभीर आरोपों के एक दिन बाद हुए। एजेंसी ने 20 वर्षों में पहली बार ईरान पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु संधियों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

इन्हीं हमलों में ईरान की अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी की भी मौत हो गई थी।इन हमलों के जवाब में ईरान ने भी कई इजरायली शहरों — तेल अवीव, यरुशलम और हाइफ़ा — पर मिसाइल हमले किए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। यह सिलसिला इजरायल-ईरान संबंधों में एक नए और बेहद खतरनाक दौर की शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि हालात नहीं संभाले गए, तो यह संघर्ष क्षेत्रीय युद्ध में बदल सकता है।

यह भी पढ़ें:

अयातुल्ला खामेनी को ख़त्म करने से ही खत्म होगा संघर्ष: बेंजामिन नेतन्याहू

जातिगत जनगणना पर कांग्रेस का झूठ उजागर: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का हमला

इजरायल को टीवी से दे रही थी चेतावनी, इजरायली ने चलती खबर में कर दी बमबारी !

“तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जंगलराज की राजनीति करते हैं”

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,550फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें