इजरायल और हमास के बीच के 10 महीनें पुरे होने को है। साथ ही जिस प्रकार से इजरायल ने अपनी सुरक्षा के लिहाज से गाजा में लगातार ऑपरेशन किए है उससे हमास का पालक ईरान चिंता में पड गया है। साथ ही इजरायल के इस्माइल हनिया और मुहामद डेफ जैसे शत्रुओं को मौत के घाट उतारने की बांतों ने ईरान की क्षमताओं पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए है। ऐसे में ईरान समर्थित हिज़बुल्ला का नाराज होना भी लाजमी है। पिछले महीने इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर हिजबुल्लाह के हमले में 12 लोग मारे गए थे। इसके बाद इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष भड़क गया।
फ़िलहाल हिज़बुल्ला की बौखलाहट के चलते इजरायल और लेबनान में स्थित आतंकी संगठन हिज़बुल्ला में युद्ध की स्थिती बनी है। इजराइल और लेबनान का ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर रॉकेट दाग रहे हैं। इजरायली हमले से नाराज लेबनान ने उत्तरी इजरायल की ओर कम से कम 320 रॉकेट दागे. हालाँकि, आयरन डोम ने हवा में ही लेबनानी रॉकेटों को सफलतापूर्वक रोक दिया। इज़रायली हमले से नाराज़ लेबनान ने उत्तरी इज़रायल की ओर कम से कम 320 रॉकेट दागे। हालांकि आयरन डोम ने इन लेबनानी रॉकेटों को हवा में सफलतापूर्वक रोक दिया।
यह भी पढ़ें:
ठाणे में वर्ल्ड रिकॉर्ड दही हांडी का होगा अलग ही उत्साह,’लाडली बहना’ के लिए खास आयोजन!
रशिया के जेल में ISIS आतंकवादियों का कब्ज़ा !
लेबनान में आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायली सैन्य ठिकानों पर मिसाइल दागी, जिसमें 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं। हमले के दौरान इजराइल ने इन रॉकेट्स को हवा में ही रोकने की कोशिश की। इसराइल ने भी इस हमले का कड़ा जवाब देते हुए लेबनान पर हमला कर दिया है। इस बीच नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अगले 48 घंटों के लिए देश भर में आपातकाल की घोषणा कर दी है।
इजरायली सेना ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर हमले की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा है कि हमने आत्मरक्षा में यह हमला किया गया है। इजराइल ने यह भी आरोप लगाया कि लेबनान ने पहले भी हम पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं। इजरायली सेना इस समय लेबनान के दक्षिणी हिस्से को निशाना बना रही है। लेकिन इज़रायली सेना ने चेतावनी दी है कि अगर उसने इज़रायल पर हमला करने की कोशिश की तो वह लेबनान के अन्य हिस्सों पर हवाई हमले करेगी।
इस बीच हिजबुल्लाह ने कहा कि हमने इजराइल पर 320 रॉकेट दागे हैं। 11 सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया है। पिछले महीने बेरूत में एक हिजबुल्लाह कमांडर की हत्या कर दी गई थी। हिजबुल्लाह की ओर से कहा गया है कि यह हमला इसी हत्या के जवाब में किया गया है।
यह भी पढ़ें:
टेलीग्राम के संस्थापक पावेल ड्यूरोव गिरफ्तार!