इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष ने अब अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर और भी गंभीर मोड़ ले लिया है। इस बार खुद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलकर ईरान को चेतावनी दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि तेहरान के नागरिकों को तुरंत शहर छोड़ देना चाहिए और ईरान को न्यूक्लियर हथियार बनाने की भूल नहीं करनी चाहिए।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर अपने तीखे शब्दों में लिखा,”ईरान को वह ‘डील’ साइन कर लेनी चाहिए थी, जो मैंने उनसे कही थी। इंसानी जिंदगियों के नुकसान का अफसोस है। मैं साफ-साफ कहता हूं कि ईरान को न्यूक्लियर वेपन हासिल नहीं करने देंगे। मैंने बार-बार यही कहा है। सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब इजरायल और ईरान के बीच सीधी टकराव की स्थिति बन चुकी है। दोनों देश एक-दूसरे पर ड्रोन और मिसाइल से हमले कर रहे हैं। कई आम नागरिकों की जान जा चुकी है, और हालात युद्ध की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।
साल 2018 में ट्रंप प्रशासन ने ईरान के साथ चल रहे ज्वॉइंट कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन (JCPOA) से खुद को अलग कर लिया था। इस डील के तहत ईरान को परमाणु हथियार विकसित नहीं करने की शर्तें माननी थीं, मगर अमेरिका को शक था कि ईरान गुपचुप तरीके से अपने सैन्य परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है।
हालांकि ईरान लगातार यह दावा करता आया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नागरिक हितों के लिए है।
व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में चल रहे G7 शिखर सम्मेलन को अचानक छोड़ दिया है। ट्रंप अब अमेरिका लौट चुके हैं और “अहम वैश्विक मुद्दों” पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उनका इशारा साफ तौर पर ईरान-इजरायल तनाव की ओर है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ट्रंप ने कहा था कि वह ईरान और इजरायल को वार्ता की मेज पर लाने की कोशिश कर सकते हैं। मगर अब हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं और किसी भी समय एक बड़ी सैन्य कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें:
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा की मजबूती के लिए ‘साइबर सुरक्षा’ अभ्यास!
अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में शामिल हुए ग्लोबल एविएशन एक्सपर्ट्स!



