इजरायल का हिजबुल्ला पर घातक हवाई हमला, 492 की मौत 1000 घायल!

हवाई हमलों के बाद इजरायल में 'स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन' अर्थात आपातकाल घोषित हुआ है। इजरायल में 30 सितंबर तक यह आपातकाल जारी रहेगा। 

इजरायल का हिजबुल्ला पर घातक हवाई हमला, 492 की मौत 1000 घायल!

Israel attacks in northern Lebanon, another Hezbollah leader killed!

इजरायल के हमास को किनारे करने के बाद हिजबुल्ला ने सर उठाया है। इस्लामी कट्टरपंथी संघटन हिजबुल्ला ईरान के इशारे पर इजरायल को छेड़ने की कोशिश में लगा हुआ था, उससे पहले इजरायली ख़ुफ़िया एजेंसी ने पेजर ब्लास्ट कर बाद हिजबुल्ला और ईरान को चौंका दिया था। पेजर ब्लास्ट प्रकरण के बाद बौखलाए हिजबुल्ला ने इजरायली शहरों पर हवाई मिसाइल्स दाग कर अपना बदला पूरा करने की कोशिश की थी, लेकीन इजरायल के आयरन डोम ने फिर एक बार कमाल दिखाते हुए अपनी योग्यता सिद्ध की।

रविवार को हिजबुल्लाह के मिसाइल हमलों के बाद अब बारी इजरायल की थी। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, IDF ने सोमवार को सुबह से शुरू हुए हवाई हमलों की सीरीज में लेबनान में हिजबुल्लाह के 300 ठिकानों को निशाना बनाया है। इससे पहले IDF ने कहा था कि सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे के दौरान 150 से ज्यादा हवाई हमले किए थे।

हवाई हमलों के बाद इजरायल में ‘स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन’ अर्थात आपातकाल घोषित हुआ है। इजरायल में 30 सितंबर तक यह आपातकाल जारी रहेगा। इजरायली नागरिकों पर जब हमला होने की अत्याधिक संभावना होती है उस वक्त यह घोषित किया जाता है।

लेबनान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 492 बताई जा रही है, जबकि 1000 से अधिक घायल बताए जा रहें है। इनमें मासूम बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल होने की बात की गई है। बता दें की, यह हमले हिजबुल्ला द्वारा रविवार को किए मिसाइल हमलों की जवाबी करवाई में किए गए है। लेकीन हिजबुल्ला के हमलों के दौरान इजरायली डिफेंस की सजगता और उच्च गुणवत्ता की तकनीक से इजरायल में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं इजरायल के इस हमले का स्तर इस से समझाना चाहिए की जब पेजर ब्लास्ट हुआ तब मात्र 11 लोगों की मौके पर मौत हुई थी और 4000 हजार के करीब घायल हुए थे। लेकीन इस हमलें में 492 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और केवल 1000 घायल है।

यह भी पढ़ें:

फिर एक होंगे चाचा-भतीजा? शरद पवार की टिप्पणी से राजनीतिक गलियारों में छिड़ी बहस!

‘… तो 75 फीसदी यूजर्स UPI पेमेंट करना बंद कर देंगे’, ताजा सर्वे में हुआ खुलासा!

बदलापुर नाबालिग बलात्कार प्रकरण: आरोपी ने छीनी बंदूक, पुलिस का एनकाउंटर?

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडिओ के जरिए पूर्वी और दक्षिणी लेबनान के नागरिकों को संदेश दिया है। उन्होंने कहा है, “मैं लेबनान के लोगों को एक संदेश देना चाहता हूं। इजरायल की लड़ाई लेबनान के लोगों के साथ नहीं है, बल्कि हिजबुल्ला के साथ है। हिजबुल्ला लंबे समय से आप लोगों का ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। वह आपके लिविंग रूम में रॉकेट और गैराज में मिसाइल रख रहा है। इन रॉकेट और मिसाइल से वह सीधे तौर पर हमारे शहरों और नागरिकों को निशाना बनाते हुए हमले कर रहा है। हिजबुल्ला स्ट्राइक से अपने नागरिकों को बचाने और अपने लोगों की रक्षा के लिए हमें हथियार निकालने होंगे।”

नेतन्याहू ने IDF की इस चेतावनी को गंभीरता से लेने की बात की है, ‘आईडीएफ ने आपको खतरे से बाहर निकलने की चेतावनी दी है। मैं आपसे इस चेतावनी को गंभीरता से लेने का आग्रह करता हूं। हिजबुल्ला को अपने और अपने प्रियजनों के जीवन को खतरे में न डालने दें। हिजबुल्ला को आपके लेबनान को खतरे में न डालने दें। कृपया आप खतरे से बाहर निकल जाएं। एक बार हमारा ऑपरेशन समाप्त हो जाने के बाद, आप सुरक्षित रूप से अपने घरों में वापस आ सकेंगे।’

 

Exit mobile version