जैसलमेर: 29 बीघा जमींन से हटाया वक्फ बोर्ड का अतिक्रमण!

पूर्व प्रधान और जिलाध्यक्ष ने नगर परिषद पर गलत कारवाई करने का आरोप लगा रहें है। वहीं कुछ स्थानिकों ने इस कारवाई की सरहना की है। 

जैसलमेर: 29 बीघा जमींन से हटाया वक्फ बोर्ड का अतिक्रमण!

Jaisalmer: Illegal encroachment of Waqf Board removed from 29 bigha land!

बुधवार (9 अक्टूबर) को जैसलमेर नगर परिषद एक्शन मोड़ में आकर बाड़मेर रोड पर स्थित वक्फ बोर्ड के अतिक्रमण को हटाया है। नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा के नेतृत्व में पुलिस टीम की मौजूदगी में इस अतिक्रमण को हटाया गया। राजस्थान के जैसलमेर में पहली बार इस तरह वक्फ बोर्ड के अतिक्रमण को हटाए जाने की बात कही गई है।

नगर परिषद ने वक्फ बोर्ड के खसरा नम्बर 478 पर कारवाई की है। बोर्ड को 18 बीघा जमीन एलॉट है, वहीं वक्फ ने 47 बीघा में अतिक्रमण कर रखा था। जिस कारण नगर परिषद ने 29 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया है। नियम अनुसार नगर परिषद को गड़ीसर चौराहे से बाड़मेर रोड़ की दक्षिण की तरफ स्थित समस्त निर्माणों को हटाकर 1947 की धरातलीय स्थिति बहाल करनी चाहिए। .

यह भी पढ़ें:

Ratan Tata Death : “…और रतन टाटा ने रेलवे को 450 करोड़ रुपये दे दिए”, पीयूष गोयल ने बताई ‘वह’ घटना!

रतन टाटा की निधन के बाद सरसंघचालक मोहन भागवत ने दी श्रद्धांजली !

उत्तर प्रदेश में फिर ट्रेन पलटने की साजिश, लगातार बढ़ते मामलों से परेशान रेल प्रशासन !

वक्फ बोर्ड की जमीन और कब्रिस्तान को अतिक्रमण बताकर नगर परिषद की कारवाई का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया। पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने मौके पर पहुंचे, नगर परिषद आयुक्त और सीआई से मुलाकात की न्यायप्रिय कारवाई करने की मांग रखी। लेकीन प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटा दिया, जिससे मुस्लिम समुदाय ने कारवाई की आलोचना की है। पूर्व प्रधान और जिलाध्यक्ष ने नगर परिषद पर गलत कारवाई करने का आरोप लगा रहें है। वहीं कुछ स्थानिकों ने इस कारवाई की सरहना की है।

Exit mobile version