जम्मू-कश्मीर के सिदरा इलाके में सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने तीनों आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है|ट्रक से श्रीगढ़ जा रहे आतंकियों को सेना ने मार गिराया।ट्रक से श्रीगढ़ जा रहे आतंकियों को सेना ने मार गिराया। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी कश्मीर पुलिस ने दी है| तीन स्थानीय नागरिकों की मदद से दो आतंकियों की सफलतापूर्वक पहचान कर ली गई है। तीसरे आतंकी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। यह कश्मीरी पंडित पुराना कृष्ण भट की हत्या में शामिल था। दूसरे आतंकी का नाम उमर नजीर है। अमर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है|
J&K | Encounter underway in Sidhra area of Jammu, firing going on, two terrorists likely on the spot: Jammu and Kashmir police pic.twitter.com/R4JCATGM65
— ANI (@ANI) December 28, 2022
सितंबर में कश्मीर घाटी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 घुसपैठियों और 14 आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी भी था। 15 अक्टूबर को आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों पर भी हमला किया था। कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की शोपिया में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अनिल देशमुख की आर्थर रोड जेल से आज रिहाई, सिद्धिविनायक मंदिर तक बाइक रैली!