जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने रविवार को सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हैंड ग्रेनेड से हमला किया| इस घटना में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी सहित 21 लोग घायल हो गए|
पुलिस के अनुसार यह घटना श्रीनगर, लाल चौक स्थित अमीरा कदल क्षेत्र में हुई| हमले में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है| घटना के बाद सुरक्षाबलों ने उस पुरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश के लिए सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया है|
“एसएमएचएस” अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ कंवलजीत सिंह ने कहा कि घटना में 21 लोग घायल हुए हैं| इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है| सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है| पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार ‘रविवार सायं 4.20 मिनट पर आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला किया| घटना के बाद आतंकी तुरंत मौके से फरार हो गए|’
उन्होंने बताया कि इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी और 20 अन्य लोग घायल हो गए| घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक नागरिक की मौत हो गई| अधिकारी ने कहा कि आतंकियों की धर-पकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है|
यह भी पढ़े-