Jammu-Kashmir: आतंकी हमला, एक की मौत, पुलिस कर्मी सहित 21 घायल 

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार 'रविवार सायं 4.20 मिनट पर आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला किया|

Jammu-Kashmir: आतंकी हमला, एक की मौत, पुलिस कर्मी सहित 21 घायल 

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने रविवार को सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हैंड ग्रेनेड से हमला किया|  इस घटना में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी सहित 21 लोग घायल हो गए|

पुलिस के अनुसार यह घटना श्रीनगर, लाल चौक स्थित अमीरा कदल क्षेत्र में हुई| हमले में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया,​​ जहां उनका उपचार किया जा रहा है| घटना के बाद सुरक्षाबलों ने उस पुरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश के लिए सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया है|

“एसएमएचएस” अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ कंवलजीत सिंह ने कहा कि घटना में 21 लोग घायल हुए हैं| इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है| सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है| पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार ‘रविवार सायं 4.20 मिनट पर आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला किया| घटना के बाद आतंकी तुरंत मौके से फरार हो गए|’

उन्होंने बताया कि इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी और 20 अन्य लोग घायल हो गए| घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक नागरिक की मौत हो गई| अधिकारी ने कहा कि आतंकियों की धर-पकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है|
​​
यह भी पढ़े-

भारत-बंग्लादेश सीमा: BSF जवानों पर हमला, एक तस्कर ढेर

Exit mobile version