जयपुर। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज से राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। वे तीन दिन में 417 किलोमीटर की करेंगे और 40 जगह लोगों से मिलेंगे।भिवाड़ी, तिजारा, किशनगढ़बास, बानसूर, कोटपुतली और शाहपुरा में स्वागत सभा होंगी।जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय योजनाओं को जन-जन योजना है। यात्रा के दौरान बीजेपी नेता जन सरोकार से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी भी देंगे।
भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा हरियाणा से भिवाड़ी में प्रवेश करेगी। इस दौरान भिवाड़ी में जनसभा का आयोजन किया गया है। यहां प्रदेश के कोने कोने से कार्यकर्ताओं पहुंचेंगे। भिवाड़ी में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भूपेंद्र यादव के स्वागत में मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में मंत्रिमंडल के विस्तार में जिन चालीस चेहरों को अपनी कैबिनेट में शामिल किया है वो सभी देशभर में जनता का आशीर्वाद लेने निकल पड़े हैं।
भूपेंद्र यादव ने पहले हरियाणा में यात्रा निकाली अब वो राजस्थान आ रहे हैं। राजस्थान ही भूपेंद्र यादव की जन्मभूमि हैं और वे खुद भी अजमेर के मतदाता हैं। उनकी जन आशीर्वाद यात्रा अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर और अजमेर तक जाएगी। यात्रा 19 अगस्त को सुबह 8.30 बजे भिवाड़ी से शुरू होगी।