दो दिनों के भारत दौरे पर जापान के प्रधानमंत्री, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सितंबर में नई दिल्ली में होने वाली G20 समिट और मई में हिरोशिमा में होनी वाली G7 समिट को लेकर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा करेंगे।

दो दिनों के भारत दौरे पर जापान के प्रधानमंत्री, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा 2 दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। भारत सरकार की ओर से मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एयरपोर्ट पर उनका आधिकारिक स्वागत किया। यात्रा के दौरान किशिदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान दोनों पक्ष आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

इस साल जापान G7 और भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है। जापानी प्रधानमंत्री की यात्रा से दोनों देशों को G20 और G7 के बीच सहयोग लाने का मौका मिलेगा। वहीं दोनों लीडर्स के बीच इंडो-पैसिफिक रिजन और चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों पर बातचीत होगी।

मई में हिरोशिमा में होनी वाली G7 समिट और सितंबर में दिल्ली में होने वाली G20 समिट, रूस-यूक्रेन जंग पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा डिफेंस, ट्रेड-इंवेस्टमेंट, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हेल्थ के मुद्दे पर भी बातचीत होगी। इसके अलावा उनके बीच रक्षा, निवेश और व्यापार, विज्ञान और तकनीक, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

इससे पहले भी 3 बार हुई थी पीएम मोदी और प्रधानमंत्री किशिदा की मुलाकात-

सबसे पहले मार्च 2022 में जापानी प्रधानमंत्री किशिदा दोनों देशों के बीच होने वाली ऐनुअल समिट में हिस्सा लेने भारत आए थे। उस दौरान किशिदा ने भारत में अगले पांच साल तक 3,20,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की बात कही थी।

दूसरी मुलाकात मई 2022 में PM मोदी QUAD बैठक में शामिल होने जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे थे। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था- भारत और जापान नैचुरल पार्टनर हैं। इंटरनेशनल सोलर एलायंस के लिए हम साथ हैं।

तीसरी बार सितंबर 2022 में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे थे।

वहीं गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जापान एक बहुत महत्वपूर्ण भागीदार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत विचारों के आदान-प्रदान के लिए तत्पर है। अरिंदम बागची ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल जापान गए थे। प्रधानमंत्री किशिदा भी यहां आए चुके हैं इसलिए हम उन चर्चाओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।

ये भी देखें 

“सच या झूठ” राहुल गाँधी का रेप केस बयान, जानकारी देने के लिए मांगा समय

Exit mobile version