28 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमदेश दुनियाझारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा अलाट, BJP ने भी रखी...

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा अलाट, BJP ने भी रखी यह मांग

Google News Follow

Related

रांची। झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा अलाट किया गया है,जिस पर अब विवाद हो गया है। शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय ने आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि कमरा 348 को नमाज कक्ष के लिए आवंटित किया जाता है। इस बीच बीजेपी ने बहुसंख्य विधायकों के लिए भी एक कमरा आवंटित करने की मांग की है। जबकि सरकार का कहना है कि यह पुरानी व्यवस्था है।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ये सब वोट बैंक की राजनीति है। तुष्टिकरण के लिए ये सब हो रहा है। लोकतंत्र के मंदिर पर सरकार ने धब्बा लगाया है। वहीं, बीजेपी विधायक ने कहा कि विधान सभा में इबादत के लिए व्यवस्था विधान सभा की तरफ से की गई है, इबादत करने का सबका अधिकार है मुझे लगता है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि इबादत करने के लिए विधानसभा के अंदर ऐसी व्यवस्था की गई है। मैं तो कहूंगा सर्वधर्म समभाव होना चाहिए। इसमें कहीं कोई आपत्ति भी नहीं होगी।
साथ ही साथ विधानसभा के अंदर मंदिर का निर्माण हो जाना चाहिए ,ताकि बहुसंख्यक विधायक उस मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि तब ये पता चलेगा कि वर्तमान सरकार सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार करती है। वर्ना इसे सिर्फ और सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति मानी जाएगी। हम किसी की इबादत का विरोध नहीं करते। भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। वहीं इस पर जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि इस तरह की बातें ये उठाते हैं। इनको पता होना चाहिए ये कोई नई व्यवस्था नहीं है। पुरानी विधानसभा में भी एक अलग कक्ष था जहां नमाज अदा की जाती थी।
बिहार विधान सभा में भी ऐसी व्यवस्था लागू है। लेकिन इस तरीके की बातें करके धार्मिक उन्माद फैलाना बीजेपी का मुख्य एजेंडा है। मनोज पांडे ने कहा कि ये बढ़ती कीमतों पर, महंगाई पर बात नहीं करेंगे. विधान सभा का निर्माण तो बीजेपी की पिछली सरकार में हुआ। उस समय इन लोगों ने उसका प्रावधान नहीं किया जो सवाल आज उठा रहे हैं, ये उस समय विधायक थे। इनको तो लोक सभा में भी बात उठानी चाहिए क्योंकि लोक सभा में भी एक कक्ष आवंटित है नमाज पढ़ने के लिए।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,710फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें