25 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमदेश दुनिया'गटर से निकलकर नाले में गिरे कन्हैया' भाजपा ने कसा तंज

‘गटर से निकलकर नाले में गिरे कन्हैया’ भाजपा ने कसा तंज

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। कन्हैया कुमार ने कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है,पर कांग्रेस से जुड़ने के साथ ही बीजेपी कन्हैया कुमार और कांग्रेस पर आरोपो की बौछार कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कन्हैया कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. अगर कोई गटर से निकलकर नाले में गिर जाता है को उससे सिर्फ सहानुभूति जताई जा सकती है। कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी जहां कटाक्ष कर रही है, वहीं कांग्रेस के अंदरखाने में भी दबी जुबान में विरोध के सुर सुनाई पड़ने लगे है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर पार्टी को सतर्क किया. मनीष तिवारी ने एक और ट्वीट में कहा कि, कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में आने की अटकलें चल रही हैं। कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी ने जमकर भड़ास निकाली।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस भारत तेरे टुकड़े होंगे.. वाले कांग्रेस कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी को स्वीकार कर रही है, ये कोई संयोग नहीं है, ये कांग्रेस की आदत है. जो भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे बोल बोलने वालों को पार्टी में शामिल करती है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि जिसने भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा दिया था, अब कांग्रेस उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। वहीं, इधर कन्हैया के भाकपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने पर भाकपा पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है. महासचिव डी.राजा ने कहा है कि,पार्टी ने उन्हें नहीं निकाला, कन्हैया कुमार ने खुद को ही पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,677फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें