केदारनाथ त्रासदी के 10 साल पूरे, वो खौफनाक मंजर जब चारों तरफ़ छा गई थी तबाही

पीएम नरेंद्र मोदी के खास लगाव व विजन के बाद अब केदारपुरी भव्‍य हो गई है।

केदारनाथ त्रासदी के 10 साल पूरे, वो खौफनाक मंजर जब चारों तरफ़ छा गई थी तबाही

16, 17 जून 2013 में आई केदारनाथ आपदा को आज 10 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब भी उत्‍तराखंड के लोगों के जहन में तबाही के जख्‍म हैं। जोखिम भरे रास्तों से चलते हुए लोग अपने परिवार के साथ बाबा केदार के दर्शन करने के लिए गए थे। लेकिन किसी का पूरा परिवार खत्म हो गया तो कोई अकेला ही वापस लौटा।

यहां चौराबाड़ी झील में बादल फटने से बहकर आए भारी मलबा और विशाल बोल्‍डर ने तबाही ला दी थी। तब किसी ने सोचा नहीं था कि धाम में शांत बहने वाली मंदाकिनी नदी विकराल रूप लेकर तबाही मचा देगी। उस रात सैलाब के रास्‍ते में आए सैकड़ों घर, रेस्‍टोरेंट और हजारों लोग बह गए। जब इस जलप्रलय के बारे में पता लगा तो पूरा देश शोक में डूब गया।

आपदा में 4700 तीर्थ यात्रियों के शव बरामद हुए। जबकि पांच हजार से अधिक लापता हो गए थे। इतना ही नहीं आपदा के कई वर्षों बाद भी लापता यात्रियों के कंकाल मिलते रहे। इस त्रासदी में मृतकों की सही संख्या को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए गए।

प्रलय के बाद भी मंदिर का उसी भव्यता के साथ खड़ा रहना किसी अचरज से कम नहीं था। आज भी लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मानते। हालांकि मंदिर को उस प्रलय से बचाने में भीम शीला ने अहम योगदान रहा, जिसकी लोग अब पूजा करने लगे।

दरअसल बाढ़ और भूस्‍खलन के बाद बड़ी बड़ी चट्टाने मंदिर के पास आने लगी और वहीं रूक गई, जो अभी तक जस की तस है, लेकिन उसी में से एक चट्टान भी आई, जो मंदिर का कवच बन गई। इस चट्टान की वजह से ही मंदिर की एक ईंट को भी नुकसान नहीं पहुंचा। जिसके बाद इस चट्टान को भीम शिला का नाम दिया गया। यह चट्टान मंदिर के परिक्रमा मार्ग के बिल्कुल पीछे है।

हालांकि इन 10 सालों में केदारपुरी का स्वरूप भव्‍य हो गया है और पूरी तरह बदल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास लगाव व विजन के बाद केदारपुरी भव्‍य हो गई है। इसी का नतीजा है कि इस साल केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए रोजाना करीब 20 हजार भक्‍त पहुंच रहे हैं।

वहीं पहले के मुकाबले धाम में अब काफी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। केदारनाथ धाम भव्‍य हो गया है। चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से त्रिस्तरीय सुरक्षा दीवार बनाई गई है। मंदाकिनी व सरस्वती नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य किए गए हैं।

ये भी देखें 

फिल्म आदिपुरुष को लेकर आप ने जताई नाराजगी, कहा हिंदू धर्म का अपमान

‘कुएं में कूद जाऊंगा, पर…’ जब कांग्रेस नेता के प्रस्ताव पर गडकरी ने दिया था जवाब

जूनागढ़ में दरगाह को हटाने दी नोटिस, मुस्लिमों ने बरसाए पुलिस पर पत्थर    

रिलीज से पहले ही ‘आदिपुरुष’ मचा रही धमाल, एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई

Exit mobile version