केदारनाथ धाम पंजीकरण: 3 मई तक रोक, खराब मौसम के चलते लिया फैसला

केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर लगी इस रोक को शासन ने तीन मई तक बढ़ा दिया।

केदारनाथ धाम पंजीकरण: 3 मई तक रोक, खराब मौसम के चलते लिया फैसला

The doors of Kedarnath Dham will open on April 25, this time this special facility will be available for devotees

उत्तर भारत के कई हिस्सों में खराब मौसम के चलते बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा को फिलहाल अगले आदेश तक रोक दिया गया है। खराब मौसम और भूस्खलन के कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ को जोड़ने वाले यात्रा मार्ग बंद कर दिए गए।

शासन ने पंजीकरण पर लगी इस रोक को तीन मई तक बढ़ा दिया है। ऐसे में अधिकांश तीर्थयात्री तीन धाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ) का पंजीकरण करवा कर इन धामों की यात्रा पर जा रहे हैं। महाराष्ट्र से आए गजानंद और राजस्थान से आए गुमान सिंह ने बताया कि उन्हें चारधाम की यात्रा करनी थी, लेकिन जानकारी मिली कि केदारनाथ के लिए 3 मई तक पंजीकरण पर रोक है। ऐसे में तीन धामों के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं चारधाम यात्रा पंजीकरण प्रभारी प्रेमानंद ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए शासन की ओर से 25 से 30 अप्रैल तक केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई थी।

उधर, चमोली बाजार के पास बजपुल, चाड़ा, पिनौला और तयापुल के पास भारी मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे रविवार सुबह बंद हो गया। इसके बाद बद्रीनाथ धाम की यात्रा भी रोक दी गई। इस मार्ग पर वाहनों के आवागमन को नंदप्रयाग-सेकोट-कोठियालसेन मार्ग से अस्थाई रूप से डायवर्ट किया गया है।

ये भी देखें 

खुले केदारनाथ धाम के कपाट, हजारों की संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे

Exit mobile version