28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमक्राईमनामाखालिस्तान समर्थकों ने लंदन में किया प्रदर्शन का ऐलान, पोस्टर भी शेयर...

खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में किया प्रदर्शन का ऐलान, पोस्टर भी शेयर किया

खालिस्तान टाइगर फोर्स के लीडर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से खालिस्तान समर्थक लगातार उग्र हो रहे हैं।

Google News Follow

Related

खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक कोहराम मचाया हुआ है। वहीं कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने 8 जुलाई को एक बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। ये प्रदर्शन खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद हो रहा है। खालिस्तान समर्थकों का आरोप है कि भारतीय राजनयिकों के इशारे पर निज्जर की हत्या हुई थी। वहीं इस घटना पर कनाडा के राजनेता इस मामले पर खुलकर बात नहीं कर रहे हैं, जिसे वोट बैंक की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

वहीं हाल ही में सैन फ्रांसिसको में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग भी इस बदले के तहत लगाई गई थी। इसके लिए वह खालिस्तानी ‘किल इंडिया’ नाम की रैली निकालने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्टर भी शेयर किया जा रहा है। वहीं जिन ट्विटर हैंडल से यह पोस्टर शेयर किया गया वह सभी इसी साल जून में ही बनाए गए हैं। बुधवार को इन सभी ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर को शेयर किया गया।

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पोस्टर में लिखा है, ‘भारतीय दूतावास के बाहर 8 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे खालिस्तान फ्रीडम रैली।” इसमें यूके में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और बर्मिंघम में भारत के महावाणिज्यदूत डॉ शशांक विक्रम की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। पोस्टर में इन दोनों अधिकारियों को निज्जर के हत्यारों के रूप में बताया गया है।

बता दें कि कनाडा में कुल 2.4 मिलियन प्रवासी भारतीय रहते हैं। जिनमें से करीब 7 लाख सिख समुदाय से आते हैं। जो हर पार्टी के लिए एक मजबूत वोट बैंक है। कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का खौफ काफी ज्यादा है, इसीलिए सिख समुदाय के बाकी लोग भी उन्हें लेकर कुछ नहीं बोलते हैं। वहीं भारतीय प्रवासी भी इस मामले पर चुप रहना ही ठीक समझते हैं। हालांकि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां सिख कट्टरपंथ को लेकर लगातार चिंता में हैं।

ये भी देखें 

UCC पर केंद्र का बड़ा कदम, विचार विमर्श के लिए बनाया GOM    

सीधी पेशाब कांड का पीड़ित दशमत रावत का सीएम शिवराज ने पैर धोकर किया सम्मान

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के सलाहकार आज आएंगे भारत, मुलाकात भारत के लिए बेहद अहम

अजित पवार ने कहा साहेब की छाया में काम करने को तैयार हूं, वो हमारे देवता हैं

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें