अग्निवीरों का खाप पंचायतें करेंगी बहिष्कार, कारपोरेट घराने भी लपेटे में

अग्निवीरों का खाप पंचायतें करेंगी बहिष्कार, कारपोरेट घराने भी लपेटे में

हरियाणा की कई खाप पंचायतों ने अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करने वाले युवकों का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, हरियाणा की ये खाप पंचायतें उन कारपोरेट घरानों के घर के सामने विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है। बता दें कि अग्निपथ योजना का आनंद महिंद्रा सहित कई कॉरपोरेट घरानों ने समर्थन किया था और अपने यहां अग्निवीरों को नौकरी भी देने का  वादा किया था।

बताया जा रहा है कि बुधवार को हरियाणा के रोहतक जिले में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान से कई लोग इस खाप की बैठक में शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि इसमें कुछ छात्रों के संगठन भी शामिल हुए थे। इस बैठक की अध्यक्षता धनखड़ खाप के नेता ओपी धनखड़ ने की थी। बैठक में कहा गया कि अग्निपथ योजना  के तहत कोई  भी युवा आवेदन करे. ऐसा कोई करता है तो उस परिवार का बहिष्कार किया जायेगा। बताते चले कि ये खाप पंचायतें किसान आंदोलन के दौरान सक्रिय थी।
बता दें कि अग्निपथ योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस स्कीम की घोषणा के बाद युवाओं ने जमकर बवाल काटा था।देशभर इस आंदोलन की आग फैली हुई थी।300 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं और दर्जनों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस योजना का बीजेपी को छोड़कर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने विरोध किया था और इसे वापस लेने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें
   

भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने पहुंची द्रौपदी मुर्मू

और बढ़ी शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या, चार और गुवाहाटी पहुंचे

Exit mobile version