Lakhimpur Kheri : प्रियंका का पॉलिटिकल ड्रामा,राहुल पर भड़के लोग

Lakhimpur Kheri : प्रियंका का पॉलिटिकल ड्रामा,राहुल पर भड़के लोग

file foto

लखीमपुर खीरी। कार के नीचे आने से किसानों सहित 9 लोगों की मौत के बाद बवाल मचा है। इसे लेकर राजनीति भी चरम पर है। राजधानी लखनऊ सुबह से ही सियासत का अखाड़ा बन गई। यहां से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता लखीमपुर खीरी के लिए कूच करने निकले, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा देर रात लखनऊ पहुंचीं। वे लखीमपुर खीरी जाना चाहती थीं, पर उन्हें सीतापुर के हरगांव के पास ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें गेस्ट हाउस में रखा गया। यहां उन्होंने झाड़ू लगाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वे ट्रोल हो गई। राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया।

 लोगों के कमेंट्स…

#लखीमपुर तथाकथित किसानों ने 5 लोगों की मॉब लिंचिंग कर हत्या करी। 3 भाजपा कार्यकर्ता,1 ड्राइवर और 1 पत्रकार शामिल है। थू है उन दोगले नेताओं पर, जिन्हें लखीमपुर मे दुर्घटना में मारे गए किसान तो दिख गए, लेकिन वो 5 लोग नहीं, जिनकी इन तथाकथित किसानो ने मॉब लिंचिंग करके हत्या कर दी है।

#तू खींच मेरी फ़ोटो… तू खींच मेरी फ़ोटो …

#अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी, भूपेश बघेल, राकेश टिकैत, सतीश चंद्र मिश्रा लखीमपुर जा रहे हैं…क्योंकि यूपी में चुनाव होने वाला है। असम कोई न गया, क्योंकि वहां एक धर्म विशेष पर हमले हो रहे हैं और वहां अभी कोई चुनाव भी नहीं है।

#बिचौलियों में बैठे वामपंथी पुलिस को मजबूर कर बड़े घटना को तैयार हैं।

#इतिहास गवाह है उत्तर प्रदेश के नागरिकों के शांतिपूर्ण जीवन/योगी सरकार की न्याय व्यवस्था को चुनौती देने वाले CAA दंगाइयों को सर्वोत्तम न्याय योगी सरकार ने दिया था। लखीमपुर में वामपंथियों का योगी सरकार की न्याय व्यवस्था की परीक्षा लेना सिंह को छेड़ने जैसा अनुभव देने वाला है।

Exit mobile version