एलओसी के समीप बारूदी सुरंग विस्फोट​, सेना का पोर्टर घायल​

फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सेना का पोर्टर किन परिस्थितियों में बारूदी सुरंग की चपेट में आया है। ​

एलओसी के समीप बारूदी सुरंग विस्फोट​, सेना का पोर्टर घायल​
पुंछ जिला में एलओसी के समीप एक बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ है। इसकी चपेट में आने से सेना का एक पोर्टर घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।एलओसी के समीप देगवार सेक्टर में अचानक बारूदी सुरंग का विस्फोट होने से सेना का एक पोर्टर घायल हो गया है। यह हादसा आज यानि बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे के आसपास​ हुआ
बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आने वाले सेना के पोर्टर की पहचान तनवीन हुसैन पुत्र मोहम्मद लतीफ जाट निवासी दिगवार मुरीदाला के रूप में हुई है। घायल पोर्टर को पुंछ में स्थित सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सेना का पोर्टर किन परिस्थितियों में बारूदी सुरंग की चपेट में आया है।
बता दें कि गत 29 जून 2022 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला में एलओसी के समीप बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ था। हालांकि इस विस्फोट में कोई भी घायल नहीं हुआ था। यह बारूदी सुरंग विस्फोट एलओसी में जानवरों की आवाजाही के कारण हुआ था।
इससे पहले गत 30 अप्रैल 2022 को सेना के मेजर सहित दो जवान बारूदी सुरंग विस्फोट में घायल हो गए थे। पुंछ जिला के मेंढर में एलओसी के समीप कृष्णा घाटी में बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ था। घायलों को ऊधमपुर स्थित सेना के कमांड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।
यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में इस फॉर्मूले पर विधायकों को बनाया जाएगा मंत्री    

Exit mobile version