25.9 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमदेश दुनियाभोले के धाम में जिंदगी की आखिरी सेल्फी

भोले के धाम में जिंदगी की आखिरी सेल्फी

हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुई पूर्वा रामानुजा

Google News Follow

Related

केदारनाथ से दर्शन करने के बाद 11 बजकर 34 मिनट पर आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर छह यात्रियों को लेकर वापस गुप्तकाशी (मस्ता) के लिए उड़ान भरा था, लेकिन गरूड़चट्टी देवदर्शनी में घने कोहरे के बीच हेलीकॉप्टर के पायलट को सही दिशा नहीं दिखाई दी और 11 बजकर 36 मिनट पर हेलीकॉप्टर अचानक पहाड़ी से टकरा गया और क्रैश होकर जमीन पर जा गिरा।

हादसे में पायलट सहित सभी सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु राज्य के हैं। दुर्घटना में एक दपंती समेत पांच महिला व दो पुरुष शामिल हैं। हेलीकॉप्टर दो हिस्सों में टूट गया और एक हिस्सा धू-धूकर जलने लगा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल कुमार (57) निवासी महाराष्ट्र सहित यात्री उर्वी बरार (25), कुर्ती बरार (30) व पूर्वा रामानुज (26) निवासी गुजरात, प्रेम कुमार वी (63), सुजाता (56) और कला (60) शामिल हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस हादसे में गुजरात के भावनगर की 26 वर्षीय पूर्वा रामानुजा की भी मौत हुई है। केदारनाथ धाम पहुंचकर पूर्वा ने मंदिर के साथ मुस्‍कुराते हुए सेल्‍फी ली थी, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन उसे क्‍या पता था कि ये उसके जीवन की आखिरी सेल्‍फी बन जाएगी। वहीं मौत से कुछ घंटे पहले ही पोस्ट की गई तस्वीर को देखकर  पूर्वा के परिजन, नाते रिशतेदारों के साथ ही उसके दोस्त भी आहत है। अपनी खुशमिजाज बेटी का इस तरह अचानक चले जाना सभी परिजनों के लिए बड़ा दुख दे गया है। पूर्वा के पिता सीहोर नगर पालिका के सदस्य हैं। बेटी की मौत की खबर मिलते ही नेता व परिजन घर पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों को सांत्वना दिया।

ये भी देखें 

हेलीकॉप्टर दुर्घटना से पहले पत्नी को ​पायलट अनिल सिंह का​ आखिरी शब्द​ ​​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें