लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखनऊ हाई कोर्ट की बेंच ने गुरुवार को जमानत दे दी। बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के दौरान आशीष मिश्रा पर किसानों पर गाड़ी से कुचलने का आरोप है। इस मामले की सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। कोर्ट ने अब जाकर आशीष मिश्रा को जमानत दी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की एसआईटी ने 5000 पन्नों की चार्जशीट में कोर्ट में दाखिल की थी ,जिसमें आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया गया था। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि घटना के दौरान आशीष मिश्रा मौके पर मौजूद था और अपनी रिवाल्वर और रायफल से फायरिंग भी की थी। हालांकि, आशीष ने इसे नकार दिया था लेकिन एक जांच के बाद पुलिस ने यह पुष्टि हुई कि आशीष मिश्रा के रिवाल्वर से फायरिंग की गई थी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर 2021 में किसानों के आंदोलन के दौरान एक हिंसक झड़प में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में आरोप लगाया गया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा कर किसानों को मार डाला। इस घटना के दौरान गुस्साई भीड़ ने एक ड्राइवर सहित चार लोगों की हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें
UP विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान, उत्साह में दिखे मतदाता
प्रियंका गांधी पर शर्लिन चोपड़ा का तंज, मेरे पास ढेर सारी बिकनी, कहें तो डोनेट ..