27.5 C
Mumbai
Thursday, March 27, 2025
होमदेश दुनियामध्य प्रदेश: ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता बढ़ाकर 50,000 की जाएगी -...

मध्य प्रदेश: ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता बढ़ाकर 50,000 की जाएगी – ज्योतिरादित्य सिंधिया!

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मुकाबला ग्वालियर के शंकरपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यहां पहला क्रिकेट मैच भारत और बांग्लादेश के बीच आयोजित हुआ था।

Google News Follow

Related

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर स्थित क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 30,000 से बढ़ाकर 50,000 की जाएगी। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोमवार को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर के क्रिकेट स्टेडियम का विस्तार होगा।
इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता को बढ़ाया जाएगा और यहां दर्शक क्षमता 50,000 होगी। वर्तमान में इस स्टेडियम की क्षमता 30,000 है। इस स्टेडियम के विस्तार के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से राशि आ रही है।

भारतीय क्रिकेट जगत में ग्वालियर का प्रमुख स्थान है और अब यहां भी अंतरराष्ट्रीय मैच होते हैं। इस बात का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हाल ही में ग्वालियर को इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की सौगात मिली थी। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मुकाबला ग्वालियर के शंकरपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यहां पहला क्रिकेट मैच भारत और बांग्लादेश के बीच आयोजित हुआ था।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की खेल के क्षेत्र में बदलती तस्वीर का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा, “14 साल के सूखे के वातावरण को समाप्त किया गया, अब अनेक मैच ग्वालियर और चंबल में खेले जाएंगे।”

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ग्वालियर में छात्राओं से संवाद किया और उन्होंने कहा, “आज छात्राओं से संवाद कर मन प्रसन्न हुआ। शिक्षा ही सशक्तीकरण की कुंजी है। मेरी आजी अम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया की सोच थी कि देश बनाना है तो महिलाओं को भी प्रथम पंक्ति में आना होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “महाविद्यालय की हर छात्रा में मुझे अपनी आजी अम्मा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की वही दूरदृष्टि दिखाई दी, एक ऐसे भारत की, जहां शिक्षित और सशक्त महिलाएं प्रगति की राह पर निरंतर अग्रसर हों और देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।”

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद!; राजनेताओं ने ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ का बताया दुरुपयोग!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,148फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
238,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें