भारतीय क्रिकेट जगत में ग्वालियर का प्रमुख स्थान है और अब यहां भी अंतरराष्ट्रीय मैच होते हैं। इस बात का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हाल ही में ग्वालियर को इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की सौगात मिली थी। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मुकाबला ग्वालियर के शंकरपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यहां पहला क्रिकेट मैच भारत और बांग्लादेश के बीच आयोजित हुआ था।
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की खेल के क्षेत्र में बदलती तस्वीर का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा, “14 साल के सूखे के वातावरण को समाप्त किया गया, अब अनेक मैच ग्वालियर और चंबल में खेले जाएंगे।”
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ग्वालियर में छात्राओं से संवाद किया और उन्होंने कहा, “आज छात्राओं से संवाद कर मन प्रसन्न हुआ। शिक्षा ही सशक्तीकरण की कुंजी है। मेरी आजी अम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया की सोच थी कि देश बनाना है तो महिलाओं को भी प्रथम पंक्ति में आना होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “महाविद्यालय की हर छात्रा में मुझे अपनी आजी अम्मा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की वही दूरदृष्टि दिखाई दी, एक ऐसे भारत की, जहां शिक्षित और सशक्त महिलाएं प्रगति की राह पर निरंतर अग्रसर हों और देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।”
महाराष्ट्र: कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद!; राजनेताओं ने ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ का बताया दुरुपयोग!