मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जोमैटो कंपनी को खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि दस मिनट की डिलीवरी और तत्काल सेवा कंपनी बंद करे। उन्होंने कंपनी को चेतावनी दी कि राज्य में किसी भी तरह का यातायात उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए केवल कंपनी जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा जोमैटो कंपनी से कहा कि आपने जो दस मिनट में खाना पहुंचाने का नियम बनाया उसे आप बदलें यह जोखिम भरा है।
नरोत्तम मिश्रा ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि यातायात नियमों को किसी को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा फ़ासत और तत्काल डिलीवरी का जो नियम बनाया गया है। यह जोखिम भरा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान यातायात उल्लंघन करने या किसी हादसे के लिए कंपनी स्वयं जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा जोमैटो दस मिनट में खाना पहुंचाने का वादा कर अपने कर्मचारियों की जान जोखिम में डाल रही है।
अखिलेश चुने गए विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, चाचा शिवपाल हुए नाराज!