28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनियाMP: विदिशा में हुए हादसे पर पीएम ने जताया दुख,मुआवजे की घोषणा  

MP: विदिशा में हुए हादसे पर पीएम ने जताया दुख,मुआवजे की घोषणा  

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में हुए हादसे को लेकर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,  ‘मध्य प्रदेश के विदिशा में हुए हादसे से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से ​​प्रत्येक जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।’
Anguished by the tragedy in Vidisha, Madhya Pradesh. My condolences to the bereaved families. An ex-gratia of Rs 2 lakh each from PMNRF (Prime Minister’s National Relief Fund) would be given to the next of kin of those who lost their lives: Prime Minister Narendra Modi
-ANI,@ANI
बता दें कि विदिशा जिला के गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में गुरुवार को कुएं में गिरे एक बच्चे को बचाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन इसी दौरान कुएं के मेड़ पर कुछ लोग खड़े थे। अचानक मेड़ ढह जाने से कुछ लोग कुएं में गिर गए। अभी तक 19 लोगों को कुएं सेबाहर निकाला जा चुका है। जबकि 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं। बचाव कार्य में लगा एक ट्रैक्टर बचावकर्मियों के साथ गिर गया था। हालांकि, उनको बचा लिया गया। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग शुक्रवार रात को घटनास्थल से फोन पर बताया, ‘बचाव कार्य शुक्रवार रात 10 बजे खत्म हो गया है।’ उन्होंने कहा,‘इस हादसे के बाद 19 लोगों को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कुएं से कुल 11 शव बरामद हुए हैं।’ हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश के विदिशा में हुए हादसे से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें