फिर प्रयागराज लाया जाएगा माफिया डॉन अतीक अहमद, साबरमती जेल पहुंची पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस वारंट के साथ गुजरात की साबरमती जेल पहुंच गई है और किसी भी वक्त अतीक को प्रयागराज लाया जा सकता है। पिछले महीने ही अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।​

फिर प्रयागराज लाया जाएगा माफिया डॉन अतीक अहमद, साबरमती जेल पहुंची पुलिस

Mafia don Atiq Ahmed will be brought to Prayagraj again, police reached Sabarmati jail with warrant in Umesh Pal murder case

उत्तर प्रदेश पुलिस वारंट के साथ गुजरात की साबरमती जेल पहुंच गई है और किसी भी वक्त अतीक को प्रयागराज लाया जा सकता है। माफिया डॉन अतीक अहमद को प्रयागराज वापस लाया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और उसके भाई अशरफ को आरोपी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस वारंट के साथ गुजरात की साबरमती जेल पहुंच गई है और किसी भी वक्त अतीक को प्रयागराज लाया जा सकता है। पिछले महीने ही अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

कोर्ट पुलिस के इस तर्क को मंजूरी दे चुकी है कि बार-बार पूछताछ के लिए गुजरात से यूपी लाने के झंझट से बचने के लिए उसे स्थायी तौर पर ्प्रयागराज में रखा जाएगा|​​ उसकी रिमांड कॉपी जेल प्रशासन को सौंपी जा चुकी है|​​ नैनी सेंट्रल जेल में अतीक के लिए कड़ी सुरक्षा वाली बैरक भी तय कर ली गई है|​ ​ जहां हमेशा कैमरों से लैस सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही हर पल निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी होंगे|​ 

उधर, अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी दोबारा बरेली जेल से प्रयागराज लाए जाने की तैयारी हो रही है|​​ माना जा रहा है कि उन सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है|​ ​ गौरतलब है कि अतीक अहमद के बहनोई अखलाख के घर का वीडियो सामने आया है, जहां उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम आया था|​​ इससे इन सभी के बीच साठगांठ के साफ संकेत मिलते हैं|​ ​

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद समेत 5 हत्यारोपी अभी भी​​ ​पुलिस की गिरफ्त से ​फरार​​ हैं|​​ यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है और सबूतों को जोड़ने में जुटी है|​​ अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ​पर भी पुलिस का ​शिकंजा कसने के बाद से फरार है​​|​ शाइस्ता पर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है|  ​

ये भी देखे-

मुख्यमंत्री ​एकनाथ शिंदे ​को जान से मारने की धमकी, ​मुंबई​ में एक​ गिरफ्तार

Exit mobile version