Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने प्रथम अमृत स्नान के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया!

महाकुंभ से जुड़े केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी विभागों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने प्रथम अमृत स्नान के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया!

Mahakumbh-Prayagraj-2025-Live-Updates-Devotees-Sangam-Ghats-Snan-Maha-Kumbh-Mela

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान के सफल आयोजन में शामिल सभी विभागों एवं संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुंभ से जुड़े केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी विभागों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 के तीसरे दिन गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम घाट पर डुबकी लगाई। पहले दो दिनों में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है। मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से अधिक की भीड़ रही। तीर्थ नगरी प्रयागराज में श्रद्धालु तड़के से ही संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब धीरे-धीरे लोगों की भीड़ भी बढ़ रही है।

संगम पर श्रद्धालुओं का सैलाब तड़के ही उमड़ने लगा था। प्रयागराज में देश ही नहीं, एशिया से लेकर यूरोप तक के संस्कृति प्रेमियों ने एक तट पर पुण्य की डुबकी लगाई। आस्था की लहरें हिलोरें मारने लगीं। तीर्थराज में उजाले की एक किरण तक नहीं निकली थी कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच महाकुंभ नगर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा, “कल का अमृत स्नान एक दिव्य घटना थी। मैं सोच रही थी कि मैंने अपने पिछले जन्म में कौन से अच्छे कर्म किए थे, जो मुझे इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला। यह केवल गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम नहीं है, बल्कि यह पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में दर्शाता है, जब कई देशों और जातियों के लोग एक साथ पवित्र स्नान करते हैं|

सरस्वती ने कहा यह भारत और सनातन धर्म की शक्ति है। यह दर्शाता है कि पूरा विश्व एक परिवार है, वसुधैव कुटुम्बकम…यह केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि दुनिया को संदेश है कि संघर्ष और युद्ध के समय शांति, आस्था और भक्ति के नाम पर दुनिया कैसे एक साथ आती है। यह एक ‘शांति संगम’ है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करती हूं|”

बीते दिन मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान के मौके पर पूरी दुनिया भक्ति की त्रिवेणी में समा गई। इस मौके पर सभी 13 अखाड़ों ने संगम में दिव्य-भव्य अमृत स्नान किया। 13 जनवरी से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाना जारी रखा। पृथ्वी पर मनुष्यों की सबसे बड़ी भीड़ माने जाने वाले इस कुंभ के पहले दो दिनों में पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। 

यह भी पढ़ें-

Mahakumbh 2025: पीएम मोदी ने साझा की महाकुंभ की दिव्य व अलौकिक छवि!

Exit mobile version