28.2 C
Mumbai
Saturday, February 22, 2025
होमदेश दुनियाMahakumbh: संगम पर उमड़ा आस्था का ​सैलाब​, थम नहीं रहा श्रद्धालुओं का...

Mahakumbh: संगम पर उमड़ा आस्था का ​सैलाब​, थम नहीं रहा श्रद्धालुओं का ​ज्वार​!

महाकुंभ में सोमवार फाल्गुन कृष्ण पंचमी तिथि को बिना किसी विशेष तिथि-मुहूर्त के ही संगम पर आस्था का जन ज्वार उमड़ पड़ा। भोर में ही संगम जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भर गए।​

Google News Follow

Related

​प्रयागराज महाकुंभ में संगम की रेती पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी है। दिन हो या रात श्रद्धालुओं की संख्या में तनिक भी कमी नहीं देखी जा रही है। सोमवार को दोपहर दो बजे तक करीब एक करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे। आस्था और विश्वास का यह रेला लगातार त्रिवेणी तट की ओर बढ़ता जा रहा है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

​महाकुंभ में सोमवार फाल्गुन कृष्ण पंचमी तिथि को बिना किसी विशेष तिथि-मुहूर्त के ही संगम पर आस्था का जन ज्वार उमड़ पड़ा। भोर में ही संगम जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भर गए। प्रयागराज जंक्शन, रामबाग और झूंसी सहित किसी स्टेशन पर पैर रखने की तक की जगह नहीं रही। जितने श्रद्धालु मेला से निकलकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं, उससे ज्यादा ​श्रद्धालु​ संगम तट पर ​आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।

महाकुंभ की ओर जाने वाली सड़कों पर सिर्फ गठरी, झोला लिए श्रद्धालुओं की भीड़ ही दिख रही है। सड़कों पर इस कदर आस्था ​उमड़ती​ दिखाई दी कि पैदल संगम से शहर तक मौनी अमावस्या ​ही​ जैसा दृश्य नजर आ रहा है।

संगम में अमृत स्नान के लिए आस्था का जन प्रवाह इसी तरह उफनाता रहा। दोपहर दो बजे तक करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का मेला प्रशासन ने दावा किया है। आंकड़े के मुताबिक अब तक करीब 54 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। सोमवार को भी संगम पर तिल रखने की जगह नहीं बची। भीड़ का दबाव बढ़ा तो प्रशासन की ओर से एक बार फिर संगम जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग करनी पड़ी। सुबह 10 बजे भीड़ बढ़ने पर केंद्रीय अस्पताल जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। ​

​बता दें कि लगभग​ 15 दिनों से लगा आस्था का तांता आधी रात के बाद और तेज होने से संगम जाने वाली सड़कों पर हर तरफ जन ज्वार देख पांटून पुलों के साथ ही शहर के बाहर की सीमा पर भी वाहनों को रोका जाने लगा। संगम जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गए। अमृतमयी त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी के लिए एक लय में रात तक भक्ति की लहरें हिचकोले खाती रहीं।

संगम पर भक्ति की लहरों के एक बार फिर उठने के बाद मेला प्रशासन की ओर से घाटों पर भीड़ न लगाने की लगातार अपील की जा रही है। संगम के घाटों पर हर तरफ स्नानार्थी ही नजर आ रहे थे। कोई दंड-कमंडल लेकर तो कोई सिर पर गठरी और कंधे पर झोला-बोरा लिए संगम की ओर बढ़ रहा है।

रास्ते भर जय गंगा मैया, हर-हर महादेव और जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष लगाते लाखों श्रद्धालु देर रात तक संगम पहुंच चुके हैं। उधर,बढ़ती भीड़ के बीच संगम जाने वाले मार्गों पर शहर के लोगों ने भी श्रद्धालुओं की मदद और सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।​ रेलवे स्टेशनों से लेकर मेले तक भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है।

रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण भारी भीड़ हुई थी। माना जा रहा था कि सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ सकती है, लेकिन सारे अनुमान गलत निकले। रविवार देर रात से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने लगा और सोमवार को दोपहर होते होते फिर भीड़ संगम क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी। जितने श्रद्धालु स्नान करके लौट रहे हैं उससे ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। स्नान के बाद श्रद्धालु श्री बड़े हनुमानजी का दर्शन भी कर रहे हैं। ​

यह भी पढ़ें-

Mahakumbh: सेक्टर 8 में आग से कई शिविर जलकर राख, महीने भर में पांचवीं बार ​​हुई आग​ की घटना​!

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,174फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
230,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें