समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, बस के अंदर जलकर राख हो गए यात्री

बस हादसे में 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, बस के अंदर जलकर राख हो गए यात्री

महाराष्ट्र में शनिवार रात को हुए बस हादसे से हर कोई सहम उठा। दरअसल बुलढाणा में नागपुर से पुणे जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, विदर्भ ट्रैवल्स की एक एसी बस नागपुर, वर्धा और यवतमाल से यात्रियों को लेकर पुणे जा रही थी। रात करीब डेढ़ बजे बस बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे से गुजर रही थी, तभी पिंपलखुटा गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर बस का टायर फट गया। टायर फटने से बस एक्सप्रेस-वे पर दाईं तरफ पहले खंभे से टकराई, इसके बाद बाईं तरफ आकर डिवाइडर से टकराई और पटल गई।

बस के बाईं तरफ से पलटने से दवराजा नीचे आ गया और निकलने का रास्ता बंद हो गया। बस में कुल 33 यात्री सवार थे, जो गहरी नींद में सो रहे थे। हादसे के समय इनको संभलने तक का मौका नहीं मिला। बस पटली तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जब तक लोग यात्रियों को बाहर निकालने के लिए अंदर जाने का प्रयास करते, तभी बस के डीजल टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। यात्रियों की चीख-पुकार तो उनके कानों तक पहुंच रही थी, लेकिन वह मदद करने पाने में नाकाम थे। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम को बस में आग लगने की जानकारी दी। वहीं जब फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले आग बुझानी शुरू की।

वहीं बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव के मुताबिक, बस में 33 लोग सवार थे। जिनमें से 26 लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं ड्राइवर-कंडक्टर सहित कुल सात यात्रियों की ही जान बच सकी। हादसा कैसे हुआ, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन ड्राइवर का कहना है कि पहले बस का टायर फटा, फिर बस पलट गई और बाद में गाड़ी के डीजल टैंकर में आग लग गई। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

सभी शव जल चुके थे। किसी भी शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। जवानों ने एक-एक कर शवों को बाहर निकाला और उन पर चादरें डालीं। जवानों ने कहा कि इस तरह का दृश्य आजतक नहीं देखा। शवों की पहचान के लिए उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। बताया जा रहा है कि यात्रियों के परिजनों का डीएनए सैंपल लिया जाएगा, ताकि शवों की पहचान की जा सके।

ये भी देखें 

केजरीवाल ने 3 जुलाई को अध्यादेश की कॉपी जलाने का कार्यक्रम किया रद्द

Manipur violence: बीरेन सिंह इस्तीफा देने से किया इंकार,कही ये बात…       

केजरीवाल अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पहुंचे,क्या बनेगी बात?     

भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम बनीं ‘ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर’

Exit mobile version