अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में छिपकर बैठे भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर को हार्ट अटैक आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल का दौरा पड़ने के फौरन बाद मसूद अजहर को अफ्गानिस्तान से पाकिस्तान ले जाया गया। वहीं उसे कराची के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मौलाना मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का फाउंडर है। 2019 में भारत ने अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज मुहम्मद सईद को UAPA के तहत ‘आतंकवादी’ घोषित किया था। दिसंबर 1999 में काठमांडू से कंधार तक की फ्लाइट को हाईजैक कर आतंकियों ने यात्रियों के बदले आतंकी मसूद को मुक्त करवाने की मांग की थी।
जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकी संगठन ने भारत ही नहीं बल्कि इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में आतंकी वारदाताओं को अंजाम दिया है। पाकिस्तान सालों तक यह मानने से इंकार कर रहा था कि मसूद अजहर उनके देश में है, हालांकि कुछ समय पहले ही पाकिस्तान ने माना था कि वह उनके देश में है और उसकी तबियत खराब है।
यह भी पढ़ें:
चाय की दुकान के सामने TMC कार्यकर्ता की मिली लाश; बीजेपी पर लगाए जा रहें आरोप!
Maharashtra: भाषा को लेकर मराठवाड़ा के 8 में से 6 जिलों में स्थिति गंभीर!
पेशावर: ‘पाकिस्तानी हमले में 46 की मौत’; अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का दावा!
रिपोर्ट्स के अनुसार अजहर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद हृदय रोग विशेषज्ञ इस्लामाबाद से कराची लाए जा रहें है। उसे जल्द ही रावलपिंडी के किसी बड़े अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है। पाकिस्तान की इस हरकत से साफ पता चलता है कि उसे इस बात से कोई खास फर्क नहीं पड़ता की दुनिया उसे आतंकवाद का पोषण करने वाला देश समझती है।
यह भी देखें: