बांग्लादेश की राजधानी ढाका की सुप्रसिद्ध ढाका युनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर ने लोगों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की मदद से न्युक्लियर मिसाइल भारत की और तैनात करने की बात की है। जिसके बाद भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों की मुश्किलें बढ़ने के लक्षण साफ नजर आरहें है।
अवामी लीग की नेता और प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश का पाकिस्तान की ओर झुकाव बढ़ गया है, एक तरफ अल्पसंख्यांक हिंदू समाज पर लगातर हमले हो रहें है। तो दूसरी ओर बांग्लादेश भारत से लगातार उलझने की कोशिश कर रहा है। बांग्लादेश के आर्थिक हालात पहले पाकिस्तान जैसे होने के बाद अब सोच भी पाकिस्तान की तरफ झुकती नज़र आरही है।
दरम्यान बांग्लादेश की ढाका युनिवर्सिटी में भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए प्रोफेसर शाहिदुज्जमान ने बांग्लादेश के न्युक्लियराइजेशन की बात की है। उसने कहा है,”भारत की आदत बदलने के लिए बांग्लादेश का परमाणु सक्षम बनना ही सही उत्तर होगा। परमाणु-सक्षम होने का मतलब यह नहीं है कि हमें परमाणु शक्ति बनना है। परमाणु क्षमता से मेरा मतलब है कि हमें अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए।”
BANGLADESH: Professor Shahiduzzaman of Dhaka University wants a Nuclear Treaty with Pakistan to counter India. pic.twitter.com/oAO7ksyKcw
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) September 15, 2024
वहीं पाकिस्तान के साथ तांत्रिक सबंध बनाने की बाते भी की है। उसने कहा है, “पाकिस्तान हमेशा बांग्लादेश का सबसे भरोसेमंद सुरक्षा भागीदार रहा है। लेकिन भारतीय नहीं चाहते कि हम इस पर विश्वास करें। अवामी लीग चाहेगी कि हम इस पर विश्वास न करें। लेकिन ये सच है, बांग्लादेश को पाकिस्तान की ओर झुकना चाहिए। पाकिस्तानियों का दिल ईर्ष्यालु है. वे नहीं चाहते कि हम माफ़ी मांगें. लेकिन वे नहीं चाहते कि हम भारत के साथ रहें। वे भारत से हमारी रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।”
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर?
पश्चिम बंगाल में रेलवे पटरी पर फैला रखी थी लोहे की चादर, मामले में 3 चोर गिरफ्तार !
शाजिया इल्मी का करारा हमला, कहा, राजनीतिक स्टंट के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवाल!
प्रोफेसर शाहिदुज्जमान आरोप किया है की, भारत भारत बांग्लादेश के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर उसे पूर्वोत्तर राज्यों का हिस्सा बनाना चाहता है और इसे रोकने के लिए पाकिस्तान के साथ संधि और परमाणु मिसाइलों को हासिल करना आवश्यक है। प्रोफेसर शाहिदुज्जमान ने पाकिस्तान से परमाणु मिसाइलें हासिल करने और उन्हें भारत से लगी सीमा पर तैनात करने की और पाकिस्तान की गौरी कम दूरी की मिसाइलों को उत्तरी बंगाल और चटगांव पहाड़ी इलाकों में रखने से भारत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ऐसा इशारा भी दिया है।