अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में जड़ी बूटी की तलाश में निकले 17 वर्षीय मिराम तरोम रास्ता भूल गया गया। जिसके बाद यह कहा जा रहा था कि तेरोना को चीनी सेना ने अपहरण कर लिया था। हालांकि तेरोना को चीनी सेना ने भारत 27 जनवरी को सौंप दिया था। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि चीनी सेना उसे बिजली के झटके दिए और उसे प्रताड़ित किया।
मिराम तरोम ने बताया कि उसके हाथ बांध कर घने जंगलों में ले जाया गया। जहां उसे बिजली के झटके दिए गए और उसे प्रताड़ित किया गया। उसने बताया कि दूसरे दिन के बाद उसे प्रताड़ित नहीं किया गया। बता दें कि मिराम तरोम 18 जनवरी को लापता हुआ था जिसके बाद भारतीय सेना ने सक्रियता दिखाते उसके लापता होने की सूचना चीनी सेना को दी। इस के बाद भारतीय सेना ने हॉट लाइन पर चीनी सेना से उसे तलाश करने को कहा था और उसे जल्द भारत को सौंपने को कहा था। चीनी सेना द्वारा उसे भारत को सौंपे जाने पर ग्रामीणों द्वारा उसका जोरदार स्वागत किया।
मिराम तरोम ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ शिकार कर रहा था इसी दौरान चीनी सेना ने उसे पकड़ लिया। शुरू में वह कुछ समझ नहीं पाया की उसके साथ क्या हो रहा है। उसने बताया कि उसे पकड़ने के बाद बांध दिया गया। बाद में मुझे हथकड़ी पहनाई गई और मेरे सिर को कपड़े से ढक दिया गया। फिर मुझे चीनी सेना के शिविर में ले जाया गया।मिराम तेरोना ने दावा किया कि उसके साथ चीनी सेना मारपीट की।
ये भी पढ़ें
मणिपुर में बीजेपी के झंडे पर गाय को काटने पर मुस्लिम युवक गिरफ्तार