देश में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने जा रहे है। 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे देश में विशेष संपर्क अभियान चलाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को एक विशाल रैली के साथ इस संपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे। जबकि 31 मई को पीएम मोदी की रैली होगी। जानकारी के मुताबिक चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रैली आयोजित हो सकती है।
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हर लोक सभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस खास मौके पर सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। बीजेपी का ये अभियान 30 मई से 30 जून यानि पूरे एक महीने तक चलेगा। इस आधार पर मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
देश भर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी। 396 लोक सभा सीटों पर जन सभाएं होंगी। मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सांसद एवं विधायक इन रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे। वहीं प्रदेश के प्रभावशाली व्यक्तियों जैसे खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, शहीद एवं अन्य प्रसिद्ध परिवारों से संपर्क साधा जाएगा।
29 मई को पूरे देश में एक साथ सभी जगह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित होंगी। पूरे देश में चलाए जाने वाले इस अभियान की जिम्मेदारी अभियान समिति की होगी। इन समितियों में सोशल मीडिया, आईटी और मीडिया प्रभारी को रखना भी अनिवार्य है। बीजेपी ने राज्य इकाइयों से मीडिया संपादकों, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और विशिष्ट परिवारों की जानकारी भी तय फॉर्मेट में मांगी है।
ये भी देखें
केरल में NCB और नौसेना को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ी गई 12000 करोड़ की ड्रग्स
पटना में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार रद्द, जानें क्या है वजह?
कर्नाटक में पिक्चर अभी बाकी है!, नितेश राणे की कांग्रेस को चेतावनी ?
आज फिर मिले आदित्य ठाकरे और अरविंद केजरीवाल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा