मोदी सरकार का किसानों को तोहफा: रबी की 6 फसलों का MSP बढ़ाया

मोदी सरकार का किसानों को तोहफा: रबी की 6 फसलों का MSP बढ़ाया

file photo

नई दिल्ली। पीएम मोदी के अगुआई में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने गेंहू और सरसों समेत रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाया है। गेहूं की एमएसपी 40 रुपये प्रति कुंतल बढ़ा दिया। अब गेंहू की खरीद 2,015  रूपये प्रति कुन्तल होगा। जबकि सरसों की एमएसपी  400 रुपए प्रति कुंतल बढ़ाकर 5,050 रुपए किया गया है।
जौ की एमएसपी 35 रुपए बढ़ाकर 1635 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है। चने की कीमत 130 रुपए बढ़ाकर 5,230 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है। मसूर की एमएसपी 400 रुपए बढ़ाने के बाद 5,500 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है। कुसुम की एमएसपी 114 रुपए बढ़ाकर 5,441 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया गया है। एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) वह कीमत है जिस पर सरकार किसानों से फसल की खरीद करती है। इस समय सरकार खरीफ और रबी सीजन के 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है। रबी फसलों की बुआई अक्टूबर में खरीफ फसल की कटाई के तुरंत बाद होती है।
गेहूं और सरसों रबी सीजन के दो मुख्य फसल हैं। आधिकारी रूप से दी गई जानकारी में कहा गया है कि सीसीईए ने 2021-22 फसल वर्ष और 2022-23 मार्केटिंग सीजन के लिए छह रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाई है। गेहूं की एमएसपी इस साल 40 रुपए बढ़ाकर प्रति क्विंटल 2,015 रुपए कर दी गई है, जोकि पिछले सीजन में 1,975 रुपए थी। प्रति क्विंटल गेहूं की अनुमानित लागत 1008 रुपए प्रति क्विंटल है। सरकार ने 2021-22 खरीद सीजन में रिकॉर्ड 4.3 करोड़ टन गेहूं की खरीद की थी।
Exit mobile version