मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य के दो शहरों का नाम ‘पवित्र शहर’ के नाम से घोषित किया है। उन्होंने इस दौरान इन शहरों में मांस और शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में की।
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दूर दमोह जिले में स्थित कुंडलपुर में जैन समुदाय के पंच कल्याणक महोत्सव में भाग लेते हुए इसकी घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रेरणा से मैं कुंडलपुर और बांदकपुर को ‘पवित्र क्षेत्र’ घोषित कर रहा हूं, जहां मांस और शराब पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। वास्तुत: बांदकपुर शहर भगवान शिव के मंदिर के लिए सुप्रसिद्ध है|
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराज की प्रेरणा से एक वर्ष में राज्य सरकार द्वारा मेडिकल और इंजीनियरिंग का प्रश्न पत्र हिंदी में शुरू किया जाएगा। यही नहीं, उन्होंने नागरिकों से गौ रक्षा की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर आगे आने और सौम्य व सुंदर पर्यावरण के लिए पेड़ लगाने की भी अपील की। वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रश्न पत्र हिंदी में शुरू करेगी।
ये भी पढ़ें
https://hindi.newsdanka.com/news-update/can-travel-by-train-without-vaccination/30457/