28 C
Mumbai
Tuesday, December 23, 2025
होमदेश दुनियामुख्तार अंसारी की 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जानिए कहां-कहां हुई कार्रवाई?

मुख्तार अंसारी की 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जानिए कहां-कहां हुई कार्रवाई?

Google News Follow

Related

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को मुख़्तार अंसारी के लखनऊ में गोमती नगर में स्थित आवासीय फ़्लैट को कुर्क करने के लिए जिला पुलिस की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई। इस फ़्लैट की अनुमानित कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा आईएस 191 गेन लीडर मुख़्तार अंसारी की पत्नी और साले की गाजीपुर के सैयदबाड़ा स्थित भवन को भी कुर्क की गई। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 18 लाख है।

एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी एमपी सिंह ने पुलिस की आख्या पर विचार के बाद 02 अगस्त को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी व साले सरजील रजा की लगभग दो करोड़ 18 लाख मूल्य की संपत्तियों की कुर्की का आदेश जारी किया था।
इस आदेश में मंगलवार को नगर के सैयदबाड़ा में स्थित आवासीय भवन (अनुमानित कीमत एक करोड़ 18 लाख) को मुनादी कराकर कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही लखनऊ में गोमती नगर में स्थित आवासीय फ्लैट (अनुमानित कीमत एक करोड़) की कुर्की की कार्रवाई के लिए जिले की पुलिस टीम लखनऊ रवाना हो गई। इससे पहले भी प्रशासन मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों सहित गैंग से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा शिकंजा कसे जाने से मुख्तार अंसारी के नाते-रिश्तेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
सुरक्षा कारणों से सैय्यदवाड़ा में भारी संंख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस प्रशासन बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए पत्नी व दो सालों पर शिकंजा कसा है। पुलिस के अनुसार आपराधिक गैंग आईएस-191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी व उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,589फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें