क्रूज ड्रग्‍स केस बिहार कनेक्शन, मोतिहारी पहुंची एनसीबी

क्रूज ड्रग्‍स केस बिहार कनेक्शन, मोतिहारी पहुंची एनसीबी

file photo

मोतिहारी। मुम्बई से एनसीबी की टीम बिहार के मोतिहारी पहुंच कर जेल में बंद ड्रग तस्करो को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया में जुट गई है। मलाड के शिवशिक्त मंडल, अंबेडकर सागर निवासी मो. उस्मान शेख और मलाड पूर्वी के कुरार विलेज के सत्यवीर यादव, आनंदेश नगर अजाबाड़ा के विजय वंशी प्रसाद से NCB पूछताछ करने की दिशा में कार्रवाई कर रही है। NCB की टीम इन सभी को सात दिनों के लिए मुंबई ले जाएगी। कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है, NCB की टीम और कांदीवली वेस्ट थाने की पुलिस फिलहाल मोतिहारी में कैंप कर रही है। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के दौरान जिन आठ हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, उनमें मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद ड्रग्स तस्कर विजय वंशी प्रसाद का एक रिश्तेदार भी शामिल था।

NCB की पूछताछ में उसने विजय वंशी प्रसाद के संबंध में जानकारी दी है। विजय बिहार के मोतिहारी सेंट्रल जेल में अपने साथियों के साथ बंद है। NCB ने मोतिहारी पुलिस और जेल से संपर्क साध इसकी जानकारी ली फिर न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर मो. उस्मान और विजय वंशी प्रसाद को रिमांड कराकर मुंबई ले जाने की तैयारी में जुट गई है। इससे पहले NCB मुंबई ने मुजजफ्फपुर के टाउन और मोतिहारी के चकिया थाने से जेल में बंद नेपाल, महाराष्ट्र और अन्य ड्रग्स तस्करों की जानकारी मांगी थी.जानकारी के अनुसार ये तस्कर नेपाल से मोतिहारी के रास्ते कार से ड्रग्स महाराष्ट्र तक पहुंचाते थे. 19 सितंबर 2020 को मुजफ्फरपुर नगर थाने की पुलिस ने सरैयागंज और बालूघाट से छह और मोतिहारी की चकिया पुलिस ने चकिया से उस्मान व विजय वंशी को भारी मात्रा में गांजा के साथ दबोचा था।

Exit mobile version