मुंबई में आज से जी-20 की बैठक, व्यापार और निवेश बढ़ाने पर चर्चा

जी-20 की बैठक के लिए मुंबई महानगरपालिका की तरफ से बांद्रा, सांताक्रूज, बांद्रा बैंड स्टैंड, मीठी नदी जैसे ठिकानों को सजाया-संवारा गया है।

मुंबई में आज से जी-20 की बैठक, व्यापार और निवेश बढ़ाने पर चर्चा

आज 28 मार्च, मंगलवार से मुंबई में जी-20 की बैठक शुरू हो रही है। यह बैठक मंगलवार, बुधवार और गुरुवार इन तीन दिनों तक चलेगी। जिसमें व्यापार और निवेश बढ़ानेवाली योजनाओं पर चर्चा होगी। बैठक में देश-विदेश के मेहमान हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले दिसंबर के महीने में भी जी-20 से संबंधित मीटिंग्स और कार्यक्रम किए गए थे। जी 20 संबंधित कार्यक्रमों के नियोजन की वजह से शहर पूरी तरह चमका दी गई है।

बता दें कि मुंबई में जी20 समिट की पहली बैठक दिसंबर 2022 में हुई। तब बीएमसी द्वारा किए गए शहर के सुशोभीकरण की तारीफ केंद्र सरकार की ओर से भी की गई थी। मुंबई में जहां-जहां मीटिंग और कार्यक्रम होनेवाले है। उसके आस-पास खास तौर से सुशोभीकरण का काम किया गया है।

ग्रैंड हयात होटल (सांताक्रूज) से ताज लैंड्स एंड (बांद्रा) के आसपास के इलाकों के साथ सांताक्रूज, कलीना, कलानगर, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मीठी नदी के आसपास के इलाके, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास विभाग कार्यालय के इलाके, बांद्रा बैंड स्टैंड के इलाकों को खास तौर से सजाया-संवारा गया है। इन सभी स्थानों में कामों का जायजा लेने के लिए आज सुबह पालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने दौरा किया।

ये भी देखें 

मुंबई सहित चार शहरों में होगी जी 20 परिषद की बैठक

Exit mobile version