दिवाली और छठ पूजा को लेकर मुंबई से पटना का किराया 9000 के पार

दिवाली और छठ पूजा को लेकर मुंबई से पटना का किराया 9000 के पार

file photo

पटना। मुंबई से पटना आने का हवाई किराया नौ हजार, बेंगलुरु से आने का सात हजार और चेन्नई से आने का 10 हजार के पार पहुंच गया है। कोलकाता से पटना का विमान किराया सामान्य से चार गुना और लखनऊ से तीन गुना चल रहा है। दिल्ली का किराया सामान्य से दोगुना और हैदराबाद का 2.5 गुना चल रहा है।

विमान किराये में यह वृद्धि 30 अक्तूबर से कमोबेश छठ तक दिखायी देती है। दशहरा का त्योहार मनाकर पटना से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य महानगरों में जाने वालों की भीड़ बढ़ गयी है। दिवाली और छठ पूजा पर्व को लेकर आने वालों की सख्या भी काफी बढ़ गई है। जिसके कारण हवाई सफर का किराया बढ़कर दोगुना ने ढाई गुना हो गया है। ट्रेन में आने-जानें वालों की लंबी वेटिंग लिस्ट है. अब पटना दिल्ली बस में यात्रियों की भीड़ और ही अधिक बढ़ गयी है।

पटना आने का विमान किराया

चेन्नई 10092

मुंबई 9566

बेंगलुरू 7497

हैदराबाद 8086

दिल्ली 5691

कोलकाता 4809

लखनऊ 4696

Exit mobile version