Temple Attack:​ ​जेहादी ऐप बना रहा था मुर्तजा, ​ATS का बड़ा खुलासा​

जरिमा नाम का जेहादी ऐप डिजाइन कर रहा था| जरिमा का अरबी में मतलब होता है जुल्म|वहीं, इस मामले में अब हनी ट्रैप का एंगल भी सामने आ रहा है|

Temple Attack:​ ​जेहादी ऐप बना रहा था मुर्तजा, ​ATS का बड़ा खुलासा​

​​गोरखनाथ मंदिर पर हमले की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है| यूपी एटीएस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी आतंकवादियों के कहने पर जरिमा नाम का जेहादी ऐप डिजाइन कर रहा था| जरिमा का अरबी में मतलब होता है जुल्म|वहीं, इस मामले में अब हनी ट्रैप का एंगल भी सामने आ रहा है|

केमिकल इंजीनियरिंग कर​​ने के बाद मुर्तजा ने ऐप डेवलपर का कोर्स भी किया था| बता दें कि पहले भी आतंकी पीर2पीर ऐप का प्रयोग अपने संदेशों को भेजने में करते थे| उधर, यह भी पता चला है कि मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले मुर्तजा का पूरा खेल एक मेल से शुरू हुआ था, जो ​आईएसआईएस कैंप की एक लड़की की ओर से आया था| मुर्तजा ने पूछताछ में बताया है कि लड़की के बताए अकाउंट में उसने कई बार पैसे भी ट्रांसफर किए थे| वो आतंकी संगठन ​आईएसआईएस में जाने की तैयारी भी कर रहा था|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुर्तजा को ​​आईएसआईएस कैंप से एक लड़की का उसे मेल आया था| लड़की ने अपना फोटो उसे भेजा था और भारत आकर मिलने का वादा भी किया था| इतना ही नहीं मुर्तजा ने लड़की को 40 हजार रुपये भी भेजे थे|

मेल के जरिए दोनों में बातचीत शुरू हुई और इस तरह मुर्तजा आईएसआईएस के आतंकियों के संपर्क में आया| रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वो नेपाल के रास्ते सीरिया जाने वाला था|

मुर्तजा के पिता से भी एटीएस पूछताछ कर रही है| उन्होंने अपने बेटे को मनोरोगी बताया था| हालांकि, मुर्तजा की मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है| बताया जा रहा है कि मुर्तजा की दिमागी हालात का पता लगाने के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया जाएगा|

गौरतलब है कि बीते रविवार की शाम मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला किया था|इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था|उत्तर प्रदेश एटीएस मामले की जांच कर रही है|

​​यह भी पढ़ें-

 

पाक सुप्रीम कोर्ट का इमरान को झटका: केयरटेकर पीएम से भी हाथ धोये!  

​ ​

Exit mobile version