जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले मुस्लिम युवक को सुरक्षा, मिली थीं धमकी  

जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले मुस्लिम युवक को सुरक्षा, मिली थीं धमकी  

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले मुस्लिम युवक को सुरक्षा मुहैया कराई है। बताया जा रहा है कि 4 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सहारनपुर रैली में अहसान राव ने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए थे जिसके बाद से राव को कट्टरपंथियों द्वारा जान मारने धमकी दी जा रही थी। जिसके बाद उन्हें यह सुरक्षा दी गई है।

बता दें कि, सहारनपुर रैली में अहसान राव के ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे  लगाने के बाद सुर्ख़ियों में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें कट्टरपंथियों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसके बाद उन्होंने कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर स्थिति की नजाकत को बताया था। वहीं बीजेपी नेताओं ने उन्हें सुरक्षा देने की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने इस संबंध की शिकायत पुलिस में भी की थी।

अहसान का कहना है कि वे किसी की धमकियों से नहीं डरने वाले। उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाकर कोई गुनाह नहीं किया है। उनका कहना है कि भगवान राम हमारे पूर्वज हैं और हम सभी श्री राम के वंशज हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘जय श्री राम’ या ‘भारत माता की जय’ बोलने से कोई परेशानी नहीं है। बता दें कि अहसान राव का नारा लगते हुए वीडियो वायरल होने पर देवबंद के उलेमा मुफ़्ती असद कासमी ने आपत्ति जताई थी।

ये भी पढ़ें

मोदी सरकार के इस फैसले से मेवात में निकाह की मची होड़

UP-हरियाणा के बाद अब एमपी में भी तोड़फोड़ करने वालों से होगी वसूली 

Exit mobile version