फारूक अब्दुल्ला को तालिबान पर आया प्यार,कहा-उनसे रिश्ता रखने में …

फारूक अब्दुल्ला को तालिबान पर आया प्यार,कहा-उनसे रिश्ता रखने में …

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को तालिबान से बातचीत करने की सलाह दी है। उन्होंने भारत द्वारा अफगानिस्तान में भारी निवेश का हवाला देते हुए कहा कि अफगान की सत्ता पर तालिबान का कब्ज़ा है। उन्होंने कहा कि उनसे रिश्ता रखने में क्या हर्ज है? बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अब्दुल्ला ने तालिबान के प्रति अपना प्यार दिखाया है इससे पहले भी अब्दुल्ला तालिबान के प्रति अपना नरम रुख अख्तियार किया था।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”तालिबान अब अफगानिस्तान की सत्ता में है। अफगानिस्तान में पुरानी सत्ता के दौरान भारत ने अलग-अलग परियोजनाओं में अरबों खर्च किए। हमें अफगानिस्तान की मौजूदा सत्ता से बात करनी चाहिए। जब हमने इस देश में इतना निवेश किया है तो उससे रिश्ता रखने में क्या नुकसान है?
Taliban is in power in Afghanistan now. India spent billions on different projects during the last regime in Afghanistan. We should talk to the current Afghan regime. When we’ve invested so much in the country so what’s the harm in keeping relations with them?: Farooq Abdullah,NC
ANI,@ANI, Sep 25, 2021
बता दें कि 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के साथ ही तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया था। भारत सरकार अभी तालिबान के पक्ष में खुलकर नहीं आई है।

Exit mobile version