राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक आदि राज्यों में बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम सुबह से करीब 100 जगहों पर छापेमारी कर चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, ISIS वीडियो के जरिए युवाओं की भर्ती कर रहा है। एनआईए को ऐसे वीडियो के बारे में पिछले कुछ दिनों में पता चला था कि वीडियो के जरिए युवकों को भड़काया जा रहा है|एनआईए की टीम कोयंबटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट की भी जांच कर रही है। इस सिलसिले में कई जगहों पर छापेमारी की गई है।
Tamil Nadu | NIA raid underway at a location in Trichy, in connection with Coimbatore car blast case pic.twitter.com/IPQ3m4mtnk
— ANI (@ANI) February 15, 2023
23 अक्टूबर 2022 को तमिलनाडु के उक्कडम में कोट्टाईमेडु में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने एक कार में एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हमले में एक संदिग्ध आतंकवादी जेम्स मुबीन मारा गया था। इस मामले में जांच एजेंसियों ने मुबीन के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था| इस मामले में छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें-
नकल पर कसा शिकंजा: 10वीं और 12वीं के परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट सेवा बंद !