27 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमदेश दुनिया“दिल्ली फोन पर है पुतिन से”, NATO चीफ़ का बड़ा दावा; ट्रंप...

“दिल्ली फोन पर है पुतिन से”, NATO चीफ़ का बड़ा दावा; ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से रूस पर पड़ा असर!

Google News Follow

Related

नाटो महासचिव मार्क रट ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का सीधा असर रूस पर हो रहा है। रट के अनुसार, इन टैरिफ की वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर रहे हैं और उनसे यूक्रेन रणनीति पर जवाब मांग रहे हैं।

रट ने न्यूयॉर्क में UNGA सेशन के दौरान CNN से कहा, “यह (टैरिफ) सीधे रूस को प्रभावित करता है, क्योंकि इसका मतलब है कि दिल्ली अब मॉस्को में व्लादिमीर पुतिन को फोन कर रही है और नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, ‘मैं आपका समर्थन करता हूं, लेकिन क्या आप मुझे अपनी रणनीति समझा सकते हैं क्योंकि अब अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है।’” फिलहाल नई दिल्ली और मॉस्को की ओर से रुट्टे के इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पिछले महीने राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 25% रेसिप्रोकल टैरिफ और 25% पेनल्टी टैरिफ लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को और भड़का रहा है। ट्रंप ने जनवरी में सत्ता में लौटने के बाद से कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की हाल ही में दो मुलाकातें हुईं। 17 सितंबर को पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत की थी, जिसमें मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन दोहराया था। इससे पहले, 1 सितंबर को चीन के तियानजिन में हुए SCO शिखर सम्मेलन के बाद दोनों नेताओं ने एक घंटे तक कार में साथ सफर करते हुए लंबी चर्चा की थी।

चीन पर भी निशाना

ट्रंप ने इस महीने कहा था कि नाटो देशों को चीन पर 50 से 100% तक के टैरिफ लगाने चाहिए और रूस से तेल खरीदना बंद करना चाहिए ताकि यूक्रेन युद्ध को खत्म किया जा सके। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा,“रूस से तेल की खरीद ने हमारी पोज़िशन और ताकत को कमजोर किया है। नाटो देशों की प्रतिबद्धता 100% से कहीं कम रही है।” मार्क रट ने भी ट्रंप की इस राय से सहमति जताई और कहा कि नाटो देशों को तुरंत रूसी तेल खरीद बंद कर देना चाहिए।

भारत-अमेरिका के बीच जारी व्यापार वार्ता

इसी बीच भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत तेज हो गई है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई वाला एक प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह न्यूयॉर्क में अमेरिकी अधिकारियों से मिला। इससे पहले दिल्ली में अमेरिकी चीफ़ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच और भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के बीच लंबी चर्चा हुई थी।

ट्रंप ने 10 सितंबर को ट्रुथ सोशल पर लिखा था,“मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बात करने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे देशों के लिए यह बातचीत सफल होगी।” इसके जवाब में पीएम मोदी ने एक्स (X) पर लिखा, “मुझे भरोसा है कि हमारे व्यापारिक वार्तालाप भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को खोलेंगे। भारत और अमेरिका करीबी दोस्त और प्राकृतिक साझेदार हैं।”

रट का यह दावा अमेरिका, भारत और रूस के त्रिकोणीय समीकरण को और जटिल बना देता है। जहां एक ओर ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी भारत पर दबाव बना रही है, वहीं दूसरी ओर मोदी-पुतिन की करीबी बातचीत यह संकेत देती है कि नई दिल्ली अपने रणनीतिक संतुलन को बनाए रखने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें:

शरीफ़ और ट्रंप की मुलाकात: पहले तारीफ़ कर कहा “ग्रेट लीडर”; फिर करवाया गेट पर इंतजार!

भारतीय वायुसेना के प्रहरी मिग-21 ने भरी आखिरी उड़ान!

पीएम मोदी बोले, कांग्रेस कार्यकाल कारण देश मना रहा जीएसटी बचत उत्सव! 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,707फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें