26 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमक्राईमनामानवजोत सिंह सिद्धू की आज रिहाई, रोड रेज के एक मामले में...

नवजोत सिंह सिद्धू की आज रिहाई, रोड रेज के एक मामले में मिली थी सजा

पटियाला की केंद्रीय जेल में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद आज नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा हो रहे हैं।

Google News Follow

Related

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज दोपहर करीब 12 बजे पटियाला जेल से रिहा होने वाले हैं। सिद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की गई है। जेल से बाहर आने के बाद वह दोपहर में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं। सिद्धू के स्वागत के लिए शहर में होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, जिनके घर जाने से पहले पटियाला में धार्मिक स्थलों पर जाने की संभावना है।

सिद्धू को 10 महीने बाद ही जेल से रिहा किया जा रहा है। सजा से दो महीने पहले रिहा होने को लेकर उनके वकील एचपीएस वर्मा ने कहा कि पंजाब प्रिजन रूल्स के अनुसार अगर किसी कैदी का बर्ताव अच्छा होता है तो उसे समय से पहले रिहा किया जा सकता है। अच्छे बर्ताव पर हर महीने 5 से 7 दिन उसकी सजा कम होती जाती है।

बता दें कि 27 दिसंबर 1988 की शाम सिद्धू अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट में पहुंचे थे। इसी मार्केट में कार पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से बहस हो गयी। इस क्रम में सिद्धू ने गुरनाम सिंह को घुटना मारकर गिरा दिया। घायल गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी। रिपोर्ट में आया कि गुरनाम सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। उसी दिन सिद्धू और उनके दोस्त रूपिंदर पर कोतवाली थाने में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था।

हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तो सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू और संधू को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। हालांकि, रोड रेज मामले में सिद्धू पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसी फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई।

सिद्धू के आने के बाद पंजाब की राजनीति किस ओर करवट लेगी ये देखने वाली बात होगी, क्योकि सिद्धू का टकराव अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से रहा है पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह फिर चरणजीत सिंह चन्नी। वहीं अब वो नेता सिद्धू को समर्थन कर रहे है जो प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के साथ नहीं चलते। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब की राजनीति अब किस ओर करवट लेगी।

ये भी देखें 

पंजाब : नवजोत सिंह सिद्धू की 1 अप्रैल तक हो सकती है रिहाई !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें