नक्सलियों ने तेलंगाना के सीमावर्ती जिले में दो आदिवासियों की हत्या कर दी।

कमजोर पड़ चुके नक्सली ग्रामीणों के बीच दहशत बनाए रखने इस तरह निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं।

नक्सलियों ने तेलंगाना के सीमावर्ती जिले में दो आदिवासियों की हत्या कर दी।

Naxalites killed two tribals in the border district of Telangana.

नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे देशव्यापी संयुक्त अभियान में नक्सलियों को लगातार मार खानी पड़ी है। इसी बौखलाहट में नक्सलियों ने गुरुवार (21 नवंबर) की रात छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती तेलंगाना के मूलुगू जिले में दो आदिवासियों की हत्या कर दी।

तेलंगाना पुलिस के अनुसार, नक्सलवादियों ने मूलुगू के पेरूरू गांव के पंचायत सचिव उईका रमेश व एक अन्य ग्रामीण उईका अर्जुन की मुखबिरी के संदेह में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई है। नक्सलवादीयों के वेंकटपुरम संगठन सचिव  शांता की ओर से घटनास्थल पर फेंके पर्चे में लिखा गया है कि, पुलिस के लिए मुखबिरी करने वालों के साथ ऐसा ही किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:

नक्सलियों ने तेलंगाना के सीमावर्ती जिले में दो आदिवासियों की हत्या कर दी।

अडानी पर कारवाई गिरते डीप स्टेट की भारत में अपने प्यादों के पक्ष में अंतिम कारवाई है: महेश जेठमलानी

विनेश फोगाट लापता?

दरम्यान शुक्रवार (22 नवंबर) को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों की नक्सलवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 नक्सली मारे गए है। इसी साल बस्तर में 92 से अधिक मुठभेड़ में 200 से अधिक नक्सलियों को ढेर किए गए है, जिनमें से 197 नक्सलियों के शव पुलिस को मिले हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा है कि हम 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। इस अभियान में सुरक्षा बलों को छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता मिली है। बता दें की, कमजोर पड़ चुके नक्सली ग्रामीणों के बीच दहशत बनाए रखने इस तरह निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं।

Exit mobile version